WWE Raw Rumors: पूर्व चैंपियन की जल्द हो सकती है वापसी, Brock Lesnar को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#4 डेमियन प्रीस्ट के WWE Raw में नजर नहीं आने की वजह

Ad

youtube-cover
Ad

WWE Raw में मिज़ के साथ अपने झगड़े के दौरान डेमियन प्रीस्ट भविष्य के सबसे प्रमुख WWE सुपरस्टार्स में से एक लग रहे थे। हालांकि वह पिछले कुछ हफ्तों से WWE Raw में नहीं दिखाई दिए हैं।

डेव मेल्टजर ने कहा कि प्रीस्ट पीठ से जुड़ी किसी समस्या से ही परेशान है और शायद इसी वजह से वह WWE Raw में नहीं दिखाई दिए हैं। वहीं Fightful Select का कहना है कि प्रीस्ट को चोट की कोई समस्या नहीं है, बल्कि Raw में उनका इस्तेमाल करने को लेकर कोई क्रिएटिव प्लान मौजूद नहीं है।

#3 Raw में निकी क्रॉस का सुपरहीरो कैरेक्टर

Ad

पैरानॉर्मल मॉन्स्टर, सुपरनैचुरल पपेट्स, जॉम्बी लम्बरजैक और अब एक विमेंस सुपरहीरो- WWE ने इस तरह की स्टोरीलाइन से फैंस को हैरान कर दिया है।

पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन निकी क्रॉस ने इस हफ्ते Raw में अपनी नई सुपरहीरो गिमिक की शुरुआत की। एक मास्क के साथ एक सुपर हीरो पोशाक में उन्होंने फैंस के बीच द हरिकेन की यादों को ताजा करने का प्रयास किया। हालांकि उनका यह कैरेक्टर काफी पुराना लग रहा था। ‌‌निकी क्रॉस के पति किलियन डेन ने खुलासा किया कि इस कैरेक्टर का आईडिया उनका ही था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications