इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में अली ने शिंस्के नाकामुरा को हराया और अपनी जीत के बाद अली अब आगामी पे-पर-व्यू में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच लड़ने वाले हैं। एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में, शिंस्के नाकामुरा ने पहली बार अपने करियर में डब्लू डब्लू ई (WWE) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी जिसमें उन्होंने फिन बैलर को हराया था। क्रिस जैरिको के बाद शिंस्के IWGP और WWE की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे सुपरस्टार बन गए। शिंस्के की जीत के बाद उनका मुकाबला स्मैकडाउन लाइव पर अली से हुआ। इस मुकाबले में अली ने नाकामुरा को हरा दिया और अब वह शिंस्के नाकामुरा को नई फ़्यूड मिल गई है। स्मैकडाउन के एपिसोड में अली और शिंस्के नाकामुरा के बीच स्मैकविल शो का रीमैच हुआ था। मैच में पूर्व 205 लाइव सुपरस्टार की जीत हुई जहां उन्होंने एक रोल-अप के जरिए IC चैंपियन को हरा दिया।जीत के बाद अली ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में अली ने नाकामुरा से समरस्लैम के बारे में पूछा। अली नाकामुरा को समरस्लैम में और एक मैच के लिए चुनौती दे रहे हैं। इस बार समर में अली और नाकामुरा के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।ऐसा लग रहा है कि अली समर के सबसे बड़े शो में नाकामुरा को हरा देने वाले हैं। Hey @ShinsukeN. You doing anything at #SummerSlam ?— ALI / Adeel Alam (@AliWWE) July 31, 2019WWE को समरस्लैम के लिए शिंस्के नाकामुरा और अली के बीच एक मैच फिक्स करना चाहिए और फैंस उम्मीद कर रहे है कि दोनों समरस्लैम में एक दूसरे के आमने-सामने आए और एक जबरदस्त मैच दें। रैंडी ऑर्टन vs कोफी किंग्स्टन, एजे स्टाइल्स vs रिकोशे, ट्रिश स्ट्रेटस vs शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े मुकाबले शो में होंगे। इस साल के समरस्लैम पहले से ही यह 2019 का सर्वश्रेष्ठ पीपीवी माना जा रहा है। ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच भी यहां मुकाबला देखने को मिलेगा।.@AliWWE = 😱@ShinsukeN = 😱@WWEUniverse = 😱@AliWWE just PINNED the #ICChampion @ShinsukeN on #SDLive!!! pic.twitter.com/3AQg4sH6mW— WWE (@WWE) July 31, 2019 WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं