WWE सुपरस्टार रिडल (Riddle) ने इस बार NXT में भी अपना जलवा दिखाया। मेन रोस्टर में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ मिलकर वो जबरदस्त काम कर रहे हैं। दोनों के पास इस समय रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप भी है। WWE NXT New Year's Evil शो में इस बार एक्शन में रिडल भी नजर आए। रिडल ने NXT रिंग में शानदार अंदाज में रैंडी ऑर्टन के RKO का प्रयोग किया। WWE Raw सुपरस्टार रिडल ने NXT में दिखाया अपना जलवाNXT के इस शो में MSK और रिडल मुकाबला इम्पीरियम के साथ हुआ था। ये सिक्स मैन टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिला। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। खासतौर पर सभी की नजरें रिडल के ऊपर जमी हुई थी। MSK और रिडल की टीम ने इम्पीरियम को मैच में जबरदस्त टक्कर दी। मैच के अंत में MSK ने इम्पीरियम के बार्थेल को अपना फिनिशिंग मूव दिया। इसके बाद रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो भी दे दिया। रिडल ने अपना काम यहीं पर नहीं खत्म किया। उन्होंने अपने पार्टनर रैंडी ऑर्टन का RKO देकर मैच जीत लिया।WWE NXT@WWENXTWhat a match! @SuperKingofBros, @WesLee_WWE & @NashCarterWWE take down #Imperium at #NXTNYE! #WWENXT7:34 AM · Jan 5, 20221052204What a match! 🔥@SuperKingofBros, @WesLee_WWE & @NashCarterWWE take down #Imperium at #NXTNYE! #WWENXT https://t.co/UGaAhZAFXaरिडल को इस बार फैंस ने भी काफी चीयर किया। रैंडी ऑर्टन और रिडल का Raw टैग टीम चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा है। फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। दोनों ने अभी तक शानदार अंदाज में अपनी चैंपियनशिप भी डिफेंड भी की है। Day 1 में कुछ दिन पहले रैंडी ऑर्टन और रिडल का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ था। इस मैच में रिडल और रैंडी ऑर्टन की केमिस्ट्री काफी शानदार रही। दोनों ने अपनी चैंपियनशिप शानदार अंदाज में डिफेंड की। रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल को काफी फायदा मिल रहा है। ये बात सभी जानते हैं कि रैंडी ऑर्टन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। रिडल भी रिंग में कई बार रैंडी ऑर्टन के RKO का प्रयोग कर चुके हैं। रिडल लगातार अपने गिमिक में भी बदलाव करते रहते हैं। रैंडी ऑर्टन का भी अलग कैरेक्टर इस समय रेड ब्रांड में नजर आ रहा है।