WWE सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) ने कंपनी के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब खबर ये सामने आ रही है कि सैमी जेन ने काफी पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। पिछले साल के अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ रिंग में सैमी जेन नजर आए थे। इसी समय पर केविन ओवेंस ने भी नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार उस समय ही सैमी जेन ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था लेकिन इस खबर का खुलासा अब हो रहा है।WWE सुपरस्टार सैमी जेन को लेकर बड़ा खुलासाआपको एक बता दें कि केविन ओवेंस ने पब्लिक में बता दिया था कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। सैमी जेन ने अभी तक पूरी तक क्लियर इस बात का खुलासा नहीं किया है। अपनी पहली प्रतिक्रिया में भी सैमी जेन ने पूरे संकेत नहीं दिए।रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी मौजूदा रिपोर्ट में कहा कि सैमी जेन ने काफी पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैैक्ट साइन कर लिया था। पिछले साल के अंत में सैमी जेन का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के साथ हुआ था। ब्रॉक लैसनर के साथ भी एक छोटी सी स्टोरी में सैमी जेन शामिल रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक सैमी जेन ने उस समय ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला ले लिया था।Sami Zayn@SamiZaynSticking around and having fun, that’s the Sami Zayn way.7:49 AM · Jan 21, 202211207791Sticking around and having fun, that’s the Sami Zayn way.सैमी जेन इस समय मिड कार्ड में काम कर रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद उनका मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा के साथ होगा। नाकामुरा इस समय इंजरी की वजह से एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी जब वापसी होगी तब सैमी जेन के साथ मुकाबला होगा। सैमी जेन इस बार मेंस रंबल मैच में भी नजर आएंगे। WWE द्वारा उन्हें पुश भी दिया जा सकता है। सैमी जेन जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। खैर अब तमाम रिपोर्ट्स को देखकर ये लग रहा है कि सैमी जेन ने बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ये फैंस और WWE के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।