एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 33 में अपने मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया एजे स्टाइल्स का हाल में सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में इंटरव्यू दिया। द फिनोमिनल ने WWE में अपने सफर के बारे में बात की, साथ ही में उन्होंने रैसलमेनिया 33 में अपने किरदार के बारे में बात की । उस इंटरव्यू से जो बड़ी बात निकालकर आई, वो थी समाओ जो के साथ उनका रिश्ता।
NXT स्टार एम्बर मून का फिनिशिंग मूव एक्लिप्स बैन होगा ?
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में फिनिशिंग मूव्स रैसलिंग मैचों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे हैं। फिनिशिंग मूव्स को मैच खत्म करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। फिनिशिंग मूव्स को स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए भी कई बार इस्तेमाल में लाया जाता है। कई बड़े मैचों में स्टार्स को अपने खतरनाक मूव्स इस्तेमाल करने से रोका जाता था, वो भी खासकर बड़े मैचों में। Four3Four की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ही वाक्या अब NXT में देखने को मिल सकता है और वो रैसलर हैं एम्बर मून।
WrestleMania 33 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतने की संभावना
आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल इसके बिल्कुल उल्ट है। इस प्रतियोगिता को तीन बार आयोजित किया गया है जिसमें से दो बार इसे 6 फीट 7 इंच से लम्बे रैसलर्स ने जीता। साल 2015 में इसे बिग शो ने तो साल 2016 में इसे बैरन कॉर्बिन ने अपने नाम किया। IWNerd की रिपोर्ट के अनुसार ये ट्रेंड इस साल भी जारी रहेगा। पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मंडे नाईट रॉ में तूफ़ान मचा दिया है। पहले वो जॉबर थे और अब ब्रैंड के एक मुख्य रैसलर हैं। भले ही उन्हें हील के रूप में पुश किया जा रहा हो, लेकिन फिर भी दर्शक उनका समर्थन करते हैं।
WrestleMania में गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर का मैच 10 मिनट तक चल सकता है: जिम रॉस
इंटरव्यू के दौरान जिम रॉस ने कहा, "अगर WWE अच्छे से प्लैनिंग करे, मैच में पॉल हेमन को शामिल रखे और अगर माइकल हेज़ और पैट पैटरसन जैसे स्टार्स को लेकर आए तो ये मैच 10 मिनट आराम से जा सकता है। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों ही 10 मिनट का रैसलिंग कंटैंट तो जरूर दे सकते हैं और मेरा मानना है कि ये संभव है"।
WWE Live Event रिजलट्स, टोरंटो: 11 मार्च 2017
WWE रॉ का लाइव इवेंट 11 मार्च को कनाडा के टोरंटो में हुआ। शो के दौरान 3 चैंपियनशिप डिफेंड की गई, जबकि कुल 7 मैच देखने मिले। शो के लिए पहले से मैचों का एलान किया था, उसमें थोड़े बदलाव देखने को मिले। लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को आना था, लेकिन वो नहीं आ पाए। शो के मेन इवेंट मैच में फिन बैलर ने सैमी जेन और यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको के साथ टीम बनाकर समोआ जो, केविन ओवंस और ट्रिपल एच को हराया।
क्या सिंडी लॉपर को हॉल ऑफ फेम में शमिल किया जा रहा है?
रैसलिंग इंक की खबरों की मानें तो ऐसा लगता है कि सिंडी लॉपर को इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 80 के दशक में सिंडी रॉक एंड रैसलिंग युग में खासा लोकप्रिय हुई थी, और इस प्रचार में अहम हिस्सा थीं। सिंडी ने शीज़ सो अनयुज़वल से डेब्यू किया था। इसी एल्बम से उनकी चार-पांच गाने काफी हिट रहे थे।