जैरी लॉलर का दावा, हार्ट अटैक के बाद से 100 से ज्यादा मैच लड़ चुके हैं prowrestlingsheet.com के रायन सैटिन के मुताबिक, जैरी लॉलर का रिंग से रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है। लॉलर ने कहा कि वो रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2012 को मंडे नाइट रॉ में आए उनके हार्ट अटैक के बाद से वो करीब 134 मैच लड़ चुके हैं। जब लॉलर से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि एक्टिव रहना दिल के लिए अच्छा होता है।
फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने वेलेंटाइन-डे के मौके पर दिल को छूने वाली तस्वीर साझा की WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर सैथ रॉलिंस के साथ फोटो शेयर की। दोनों ही स्टार्स चोट से जूझ रहे हैं और ठीक होने की कोशिश में लगे हुए हैं।
?#HappyValentinesDay❤️@WWERollinspic.twitter.com/3hqx8KmC51
— Finn Bálor (@FinnBalor) February 14, 2017
एजे स्टाइल्स ने मांगा चैंपियनशिप के लिए रीमैच
Advertisement
WWE Raw की व्यूवरशिप और रेटिंग्स में गिरावट दर्ज की गई WE मंडे नाइट रॉ के कल हुए एपिसोड की रेटिंग्स और व्यूवरशिप के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों को देखकर WWE और उनके अधिकारी ज्यादा खुश नहीं होंगे। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार के रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की गई है। इस हफ्ते के रॉ को 3.087 मिलियन व्यूवर्स ने देखा, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.9% कम रहा। आखिरी हफ्ते ये आंकड़ा 3.115 मिलियन व्यूवर्स था।
SmackDown में होगा अगले हफ्ते नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच रैंडी ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे से लड़ने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद रैसलमेनिया के प्लान में भूचाल आ गया। जिसके बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते एक बड़े मैच यानी बैटल रॉयल मैच का एलान कर दिया जिसके चलते वो रैसलमेनिया के लिए कंटेंडर तलाश कर सके।
Wrestlemania 33 के बाद लंबे समय के लिए रिंग से दूर रह सकते हैं जॉन सीना हाल ही में WrestleZone की रिपोर्ट के अनुसार, WWE सुपरस्टार जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद 7-8 महीनों के लिए WWE टीवी से दूर रह सकते है। WWE में डैब्यू करने के बाद से ही जॉन सीना हमेशा WWE के साथ रहे है। उन्होंने शायद ही कभी ब्रेक लिया हो। जब भी वो बाहर रहे है तो कंपनी ने उनकी भरपाई भी अच्छे से की है। चाहे वो किसी रिएलिटी शो को होस्ट करने के तौर पर हो या कोई इवेंट। Published 15 Feb 2017, 17:24 IST