WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 16 फरवरी 2017

Ankit

फिन बैलर की चोट पर अपडेट, कुछ समय के बाद फिन रिंग में वापसी करेंगे

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर को ऑफिशियली मई में होने वाले रॉ के यूरोपियन टूर के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। फिन बैलर साल 2016 से रिंग से दूर है जब उन्हें कंधे में चोट लग गई थी हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उम्मीद है कि फिन रैसलमेनिया 33 में वापसी कर सकते है।


Raw में जा सकते हैं एजे स्टाइल्स

पिछले कुछ महीने विंस मैकमैहन के लिए काफी अच्छे गए है इस दौरान विंस एजे के बड़े फैन बनकर सामने आए है, एजे का पहला साल बड़ा ही शानदार गया। वहीं उम्मीद है कि आने वाले वक्त में एजे का करियर और भी बेहतरीन होने वाला है। अब कयास लगाया जा रहा है कि विंस अब एजे स्टाइल्स को अच्छा पुश देना चाहते है जिसके कारण वो उन्हें रॉ में ड्राफ्ट करने का मन बना रहे हैं।


रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच चाहते हैं एजे स्टाइल्स

WrestlingInc..com के मुकाबित एजे स्टाइल्स ने हाल ही में एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अब वो किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना चाहते है। एजे की कई सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ाई देखी गई है। लेकिन अब स्टाइल्स के निशाने पर कौन है इसका उन्होंने खुलासा किया।


WrestleMania में शेन मैकमैहन के खिलाफ होगा एजे स्टाइल्स का मैच ?

Casgesideseats के मुताबिक एजे स्टाइल्स को कहा जा रहा है कि वो चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंटर के लिए होने वाले मैच का हिस्सा बने। वहीं इस मैच के जरिए वो शेन मैकमैहन के खिलाफ दुश्मनी का बिगुल भी बजा देंगे।


WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच पर विचार कर रहा हैं WWE

Cagesideseats, के मुताबिक WWE ऑफिशियल्स रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच पर विचार कर रहे हैं जिसका हिस्सा ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन होंगे।


इस हफ्ते WWE Raw लाइव इवेंट में एंट्री कर सकते हैं समाओ जो

wrestlinginc.com की रिपोर्ट के अनुसार, समाओ जो इस विकेंड में होने वाले लाइव इवेंट में काम करेंगे। शुरू से ही समाओ जो के डेब्यू को लेकर संशय बरकरार था। किसी का कहना था कि वो रॉयल रंबल में डैब्यू करेंगे। और रॉयल रंबल जीतेंंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। रॉयल रंबल में तो समाओ जो डैब्यू नहीं कर पाए। लेकिन जो ने रॉ के एपिसोड में आकर शानदार डेब्यू किया।


ट्रिपल एच एक खतरनाक किरदार तैयार कर रहे हैं

इस हफ्ते की रॉ में जो भी हुआ उससे साफ लग रहा है कि ट्रिपल एच एक नया हील का किरदार लेके आने वाले है जिसमें केविन ओवंस और समोआ जो शामिल होंगे। इस हफ्ते की रॉ में इन दोनों का हील रुप देखने को मिला था।


SmackDown Live में विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और एलेक्सा ब्लिस का होगा आमना-सामना

अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव में विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर नेओमी और एलक्सा ब्लिस आमने सामने होंगी। इन दोनों के बीच रीमैच खेला जाएगा। और इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में एलक्सा ब्लिस ने नेओमी को अगले हफ्ते के लिए चुनौती भी दे दी।


शार्लेट ने अपनी हार का गुस्सा बेली पर निकाला

विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली के हाथों मिली हार के बाद शार्लेट ने ट्विटर पर भी जंग छेड़ दी है , शार्लेट ने कहा है कि बेली को उन्हें हराने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications