WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 17 फरवरी 2017

विंस मैकमैहन की वजह से सिज़ेरो को पुश नहीं किया जा रहा: डेव मैल्टज़र हाल ही में एक फैन ने रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र से ट्विटर पर पूछा कि किस कारण की वजह से सिजेरो को मेन इवेंट में पुश नहीं किया जा रहा है। जाने माने रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की वजह से सिजेरो को पुश नहीं किया जा रहा है।

Ad

मई में शादी कर सकते हैं अल्बर्टो डैल रियो और पेज

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार अल्बर्टो डेल रियो और पेज की मई में शादी हो सकती है। ऐसा इनके परफॉर्मेस के कार्यक्रम को देखते हुए बताया गया है। वर्तमान में अल्बर्टो डैल इंडिपेंडेंट सर्किट पर अल्बर्टो एल पैटरन के रूप में काम कर रहे हैं, तो वहीं पेज की रैसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में वापसी की उम्मीद है।


जॉन सीना को पिछले 10 सालों में सिर्फ 16 बार क्लीन हार का सामना करना पड़ा

Reddit यूज़र स्टीवैन डैन ने इंटरनेट पर एक चर्चा के दौरान उस समय के बारे में बताया, जब 2005 के बाद से जॉन सीना को क्लीन हार का सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में ज्यादातर सिंगल्स और ट्रिपल थ्रैट मैच ही हैं।


डेरेन यंग की चोट पर अपडेट

Cagesideseats के मुताबिक फैड्रिक " फ्रैड" डग्लस जो रिंग में डेरन यंग के नाम से मशहूर हैं। हालांकि अब वो करीब 6 महीनों तक अपनी एल्बो में लगी चोट के कारण रिंग से दूर रहेंगे। यंग ने खुद अपनी चोट की जानकारी ट्वीट पर दी।


WrestleMania 33 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन बन सकते हैं बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन ने पिछले कुछ महीनों में एक चीज तो साबित की है कि वो आने वाले टाइम में बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। NoDQ.com और रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट को सही माने तो रैसलमेनिया में कॉर्बिन को अच्छा पुश मिलने वाला और वो डीन एम्ब्रोज़ से आईसी चैंपियनशिप को जीत भी सकते हैं।


ब्रॉक लैसनर ने 2016 में 11 मिलियन डॉलर की कमाई की: रिपोर्ट

डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में जानकारी दी है कि ब्रॉक लैसनर ने 2016 में 11 मिलियन डॉलर की कमाई की है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में UFC और MMA से रिटायरमेंट का एलान किया है।


कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं जॉन सीना

यह बात तो सब जानते है कि इस साल रैसलमेनिया में WWE हॉल ऑफ फेम में कर्ट एंगल को शामिल किया जाएगा। अब रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के मुताबिक जिम रॉस ने लिखा है कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में जॉन सीना शामिल करेंगे।


WWE के नियम के मुताबिक, रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सामना रोमन रेंस से होना चाहिए

Wrestling Inc ने रैंडी ऑर्टन द्वारा रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा ना बनने की बारीकी से जांच की और उन्हें एक बड़ी खामी पाई कि ब्रे वायट का अगला चैलेंजर कौन हो सकता है।


WrestleMania के बाद सीना का रैसलिंग से बाहर रहने का कारण सामने आया

पिछले साल The ESPY के लिए जॉन सीना ने कई मोशन पिक्चर और इवेंट्स को होस्ट किया जिसके कराण सीना देश के सबसे लोकप्रिय एथेलिट में से एक बन गए है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के मुताबिक 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना रैसलमेनिया के बाद काफी वक्त के लिए कुछ प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए कंपनी से बाहर हो जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications