WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 18 जनवरी, 2017

जिम में एक फैन के साथ रैंडी ऑर्टन की कहासुनी हुई हाल ही में एक जिम में रैंडी ऑर्टन को एक फैन ने फोटो के लिए अप्रोच किया, लेकिन इस बात से रैंडी ऑर्टन नाराज़ हो गए। स्थानीय निवासी एंथनी मार्टिन ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ थे, जब उन्होंने द ट्रिम जिम में ऑर्टन को देखा। NEA Report की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्टिन ने रैंडी ऑर्टन से फोटो के लिए कहा, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने हैडफोन लगाए हैं, उन्हें सुनाई नहीं दे रहा।

Ad

वायट फैमिली ने Royal Rumble में एंट्री की घोषणा की

29 जनवरी को अलामाडोम में WWE का बड़ा इवेंट रॉयल रंबल होने जा रहा है। ऐसे में WWE इस इवेंट को बड़ा बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। रॉयल रंबल के लिए कुछ बड़े रैसलर्स का मुकाबला पहले ही तय हो गया है, और अब इस लिस्ट में न्यू वायट फैमिली का भी नाम सामने आ गया है।


WWE सुपरस्टार तजीरी को घुटने में लगी चोट

WWE सुपस्टार तजीरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तजीरी NXT टेपिंग के हाल ही में हुए शो में इंजर्ड हो गए है। उनके घुटने में बुरी तरह चोट लग गई है। ये खबर WWE.com ने अपनी रिपोर्ट में बताई। हालांकि WWE के मेडिकल स्टॉफ ने इसका अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया है। साथ में ये भी नहीं बताया गया है कि, उन्हें कितनी चोट लगी है।


अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होगा रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर का मैच

पिछले कुछ हफ्तों से रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच विवाद सा चल रहा है। इसी कड़ी में अब दोनों स्टार्स का सामना स्मैकडाउन लाइव पर होगा।


एलिमिनेशन चैंबर के लिए WWE चैंपियनशिप का एलान

एलिमिनेशन चैंबर के लिए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का एलान हो चुका है। इसका एलान स्मैकाडाउन के कमिश्नर शेन मैहमैहन ने किया। इससे पहले चैंपियनशिप मैच रॉयल रंबल में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले लेकिन नतीजों से पहले ही शेन ने ये एलान करके सभी के हैरान कर दिया। एजे और जॉन में जो कोई भी रॉयल रंबल में जीतेगा, वो एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल डिफेंड करेगा।


WCW में गोल्डबर्ग की 173 मैचों की स्ट्रीक टूटने की वजह सामने आई

कुछ दिन पहले पूर्व WCW प्रेसीडेंट एरिक बिशफ ने अपने रैसलिंग पॉडकास्ट पर कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने ये भी बताया कि, क्यों उन्हें गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को तोड़ना पड़ा था। उनका कहना था कि, "हमने इस बारे में काफी महीनों तक बातचीत की। गोल्डबर्ग की अलग स्टोरी लाइन तैयार कर उन्हें बाहर करना था। एक बार अगर प्वाइंट 173-0 या कुछ और भी होता, ये वो प्वाइंट था जहां से हम नई स्टोरी लाइन की शुरूआत कर सकते थे, और हम गोल्डबर्ग की स्टोरी को बदल कर यहां से बढ़ाना चाहते थे। हमें ये भी पता था की ये बड़े आराम से हो जाएगा"


हार्डी ब्रदर्स ने दुनिया भर की टैग टीमों को मैच के लिए चैलेंज किया

ब्रॉकन मैट हार्डी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुए जा रहा है। हार्डीज़ बॉय्ज़ ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट करते हुए दुनिया भर के रैसलिंग प्रोमोशंस की टैग टीमों को चेतावनी दी और उन्हें चैलेंज स्वीकार करने के लिए ललकारा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications