मैट हार्डी ने बताया अपने TNA छोड़ने का कारण ब्रोकन मैट हार्डी के TNA से अप्रत्याशित प्रस्थान को लेकर चारों तरफ इंटरनेट पर इसकी च्रर्चा शुरु हो गई, साथ ही उनके WWE में संभवत वापसी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है। अपने लोकप्रिय कैरेक्टर और अपने अधिकारों के विवाद के बीच हार्डी ने ट्विटर पर अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। अंडरटेकर ने छेड़ी हार्डी बॉयज के WWE में कमबैक की बात मैट हार्डी और जैफ हार्डी के TNA छोड़ने से चारों तरफ इंटरनेट पर इसकी च्रर्चा शुरु हो गई, साथ ही उनके WWE में वापसी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि अभी तक इन दोनों को किसी भी प्रमोशन में एसोसिएट नहीं किया गया है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE चाहता है कि ये दोनों फिर से वापसी करें। जो कि जल्दी ही संभव हो सकता है। हाल ही में डैडमैन अंडरटेकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक क्लिप पोस्ट की है। ये वो ही क्लिप है जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच में उनका मुकाबला जैफ हार्डी से हुआ था। WrestleMania के बाद SmackDown और RAW के एपिसोड में नजर आ सकते हैं कर्ट एंगल PWInsider के अनुसार कर्ट एंगल रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन या रॉ के एपिसोड में नजर आ सकते है। PWI के माइक जॉनसन के अनुसार उनके एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि वो वापस आएंगे। अब कर्ट एंगल की वापसी को कंपनी किस तरीके से शानदार बनाती है ये देखने वाली बात होगी। नेओमी की चोट पर अपडेट, हो सकती हैं रैसलमेनिया से बाहर पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने ट्वीटर पर अपनी चोट के बारे में अपडेट किया साथ ही रैसलमेनिया के बारे में बताया। It's going well just not at fast as I'd like still don't know if I will be healthy in time for mania ?https://t.co/NbQfmUC9zr — Trinity Fatu (@NaomiWWE) February 28, 2017 बिग शो ने बताया कब खत्म होगा उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सुपरस्टार बिग शो ने SportingNews.com के साथ हाल ही में इंटरव्यू किया जिसमें बिग शो ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की।बिग शो ने लगभग 70 पाउंड कम किया है जबसे उन्होंने शैक ओ नील को रैसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज किया। बिग शो ने शैक को ESPY अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर चैलेंज किया था जिसको शैक ने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद से बिग शो ने कड़ी मेहनत की और फिटनेस पर काफी ध्यान दिया। वहीं कुछ समय पहले ये अफवाहें सामने आई कि ग्रैंड स्टेज पर बिग शो और शैक का मैच रद्द किया जा रहा है। लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। भारत में ड्रग्स की चपेट में सबसे ज्यादा लोग: बॉलीवुड बॉयज बॉलीवुड बॉयज ने ट्विटर पर भारत में ड्रग्स की बढ़ती मात्रा पर अपना बयान रखा। साथ ही युवा लोगों में इसका ज्यादा क्रेज होने की बात कही। बॉलीवुड बॉयज ने खासकर पंजाब ये चीजें ज्यादा होने की बात कही। इन दोनों ने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने ना की। इन्होंने हमेशा साथ में ही काम किया। गर्व और हर्व ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने इंडियन यूथ के लिए खास संदेश दिया है। WWE से होंगे जैक स्वैगर रिलीज स्वैगर से बियोंड द फाइट पोडकास्ट के एपिसोड 96 के शुरुआती 10 मिनट में बताया कि वो जल्द WWE से रिलीज होने वाले है। जिसकी लगभग पुष्टि हो चुकी है। WWE Superstar @realjackswagger granted release from WWE and I got the scoop before any dirt sheet. https://t.co/XIGp3U5mbu#BeyondtheFight — Chael Sonnen (@ChaelSonnen) March 1, 2017 गोल्डबर्ग ने किया अपने खानपान पर बड़ा खुलासा गोल्डबर्ग ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने वापसी के लिए अपनी आहार को काफी बदला। उनका कहना था कि,आपको खुद को बदलने के लिए अपने आहार को बदलने की जरुरत होती है। मेरे लिए सबसे मुश्किल पल वो था कि जब मुझे 12 साल बाद वापसी करनी थी उस वक्त मैं अपना काफी वजन घटा चुका था। जब मुझे WWE ने फिर से साइन किया तो उससे पहले मेरे पास रिंग उतरने के लिए कुल 6 हफ्ते थे जिसके लिए मैंने अपने आहार को डब्ल कर दिया था।