साशा बैंक्स जल्द हील बन सकती हैं WWE मंडे नाइट रॉ विमेन्स टाइटल चैम्पियन बेली का फिउड पूर्व चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के साथ है। बेली और बैंक्स की दोस्ती काफी गहरी रही है। अब उनकी दोस्ती को सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। हाल ही में एक लाइव WWE इवेंट में बैंक्स ने बेली मज़ाक उड़ाया जो की रैसलमेनिया 33 के लिए एक रोचक मोड हो सकता।
WWE में कर्ट एंगल ने वापसी के बाद विंस मैकमैहन से मुलाकात के बारे बताया
Speaking to Sporting News में एंगल ने खुलासा किया है कि वापसी के बाद विंस ने उन्हें गले लगा लिया और काफी भावुक होकर उनका स्वागत किया। साल 2006 में कर्ट ने कंपनी को छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने अब वापसी की है। कर्ट एंगल ने WWE से 2006 में नाता तोड़ लिया था जब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कुछ मुद्दों से जूझ रहे थे, जैसे ड्रग्स का सेवन, शराब की आदत और भी कई सारी चीजें थी। जिसके कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। जिसके बाद कर्ट ने TNA और NJPW जैसे रैसलिंग प्रमोशन में काम किया।
रोमन रेंस ने फैंस द्वारा मिलने वाली प्रतिक्रियाओं को लेकर जवाब दिया
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में CBS स्पोर्ट्स के “Boomer and Carton” के एक सैगमेंट में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान 3 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने काफी सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान टीवी पर रोमन रेंस को मिलने वाले रिएक्शन को लेकर चर्चा की गई। रोमन रेंस ने बताया कि वो फैंस के फेवरेट स्टार नहीं थे, लेकिन वो फैंस के नजरिए और उनकी सोच का सम्मान करते हैं। रोमन रेंस ने कहा कि उनका मुख्य मकसद हर रात रैसलिंग रिंग में उतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और फैंस को एंटरटेन करना है। रोमन ने आगे बोलते हुए बताया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कुछ लोग उन्हें नेगेटिव प्रतिक्रिया देते हैं।
Raw के दौरान हाल ही में विवाद में रहे सुपरस्टार के नाम का चैंट किया गया
WWE यूनिवर्स ने अभी से ही पूर्व NXT विमेंस चैंपियन पेज के नाम का चैंट करना शुरु कर दिया है , हाल ही में पेज की वीडियो और फोटो वायरल हुई थी जिसमें ब्रैड मैडोक्स और जेवियर वुड्स भी शामिल थे। इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रुकलिन की जनता है चैंट के लिए थोड़ा वक्त लिया लेकिन जैसे ही चैंट किया उनका साथ पेज के साथ दिखा। क्राउड का निशाना उस इंसान पर भी था जिसने पेज की वीडियो और फोटो इंटरनेट पर डाली है। इस सब को देखते हुए कंपनी ने न्यू डे को लाइव क्राउड से दूर रखने का फैसला लिया है।
वीडियो: केविन ओवंस ने WrestleMania में होने वाले मैच से पहले क्रिस जैरिको को धमकी दी
अटैक के बाद ओवंस ने WWE को दिए इंटरव्यू में कहा, "हाँ 16 साल की उम्र में मैं जैरिको का फैन था, लेकिन मैं सिर्फ उन्हें पसंद करता था, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे मोटिवेट नहीं किया। जैरिको ने सच कहा था कि वो इस हफ्ते असली ओवंस को देखेंगे और जो मैंने आज किया, मैं रैसलमेनिया में जैरिको का इससे भी बुरा हाल करूंगा और पूरा WWE यूनिवर्स देखता रह जाएगा।"
WrestleMania 33 के बाद NXT टूर में शिंस्के नाकामुरा को शामिल किया गया
WWE यूनाइटेड किंगडम ने की NXT सुपरस्टर शिंस्के नाकामुरा अगले NXT UK टूर में लड़ेंगे जो की जून में होने वाली है। उम्मीद है कि नाकामुरा रोस्टर में अपना पहला मैच नहीं लड़ पाएंगे। नाकामुरा को UK टूर के पोस्टर पर भी फीचर नहीं किया गया है। जिससे साफ हो गया है कि मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं होंगे। नाकामुरा NXT में 2016 से है उन्होंने उनका पहला मैच NXT Takeover में सैमी ज़ेन के खिलाफ लड़ा था।
सैथ रॉलिंस की चोट पर अपडेट, WrestleMania में वापसी लगभग नामुमकिन
सैथ रॉलिंस जब से चोटिल हुए तब से उनके रैसलमेनिया में आने को लेकर संदेह बना हुआ है। पिछले हफ्ते वो रॉ में आए और उन्होंने ट्रिपल एच पर महला किया। तो लगा की वो फिट है लेकिन ट्रिपल एच ने पलटवार करते हुए दोबारा उनके घुटने को चोटिल कर दिया है। अब रैसलमेनिया में उनका आना लगभग नामुमकिन सा है।
WWE ने ल्यूक हार्पर के इन-रिंग गीयर और एंट्रैंस वीडियो में बदलाव किया
2013 में मुख्य रोस्टर पर आने के बाद पहली बार हार्पर ने वीकेन्ड में एक WWE लाइव इवेंट में अपनी सफेद जैकेट और जींस के बिना रैसलिंग की। इससे ज्यादा हम और क्या उम्माद कर सकते थे इस पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन से।
WrestleMania से पहले अंतिम बार अगले हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का होगा आमना-सामना
जब भी रॉ का एपिसोड होता है तो फैंस चाहते है कि एक बार गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हो। इस बार हुए रॉ के एपिसोड में तो ऐसा नहीं हुआ। लेकिन रैसलमेनिया से पहले अगले हफ्ते होने वाले रॉ में एक बार फिर गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने होंगे। इसके बाद इन दोनों का हाईवोल्टेज मैच रैसलमेनिया में होगा। रैसलमेनिया में इनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।