WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 जनवरी, 2017

बतिस्ता ने फैन की आलोचना का जवाब दिया पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने हाल में फैन के ट्वीट का जवाब दिया। फैन ने हाल में बतिस्ता के 2014 में कंपनी के साथ लास्ट रन को बर्बाद बताया था और उसके बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। बतिस्ता ने उस पोस्ट पर रीट्वीट किया और कहा कि उन्होंने डैनियल ब्रायन को टॉप बेबीफेस के तौर पर पेश किया गया और साथ में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के साथ एक बार फिर इवोलुशन बनाई।

Ad

WrestleMania 33 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करूंगा: ब्रे वायट

ब्रे वायट का रैसलमेनिया 33 में किस रैसलर के साथ मैच होना चाहिए, इसको लेकर उन्होंने अपनी बात रखी। रॉयल रम्बल के प्रोमोशन को लेकर हुई कॉन्फ्रेंस कॉल में ब्रे वायट ने कहा कि वो रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। IWNerd.com की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रे वायट ने कहा, "इस साल मैंने एजे स्टाइल्स को हराने का प्लैन बनाया है, अगर अभी चैंपियन हैं। मुझे अच्छा लगेगा अगर ये एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हो।


Royal Rumble में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे ?

Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस कभी ना कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे, लेकिन वो यह कारनामा रॉयल रंबल में नहीं कर पाएंगे। अफवाहों को सच माने तो केविन ओवंस को पीपीवी में टाइटल को रिटेन करना चाहिए।


ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को बचकर रहने की चेतावनी दी

सैथ रॉलिंस से जुड़े सवाल पर ट्रिपल एच ने जवाब देते हुए कहा, "कभी-कभी आप कैमरा के सामने जाकर अपने विरोधी को ललकारते हैं और उन्हें बाहर आने के लिए चुनौती देते हैं। आप सोचते हैं कि वो बाहर आकर आपके साथ मारपीट करेगा। इस तरह की किसी भी बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे अपने हाथ गंदे करने में दिलचस्पी नहीं है। लेकिन मैं सैथ रॉलिंस से कहूंगा कि जिसकी वो डिमांड कर रहे हैं, बस उसको लेकर सावधान रहें।


जेम्स एल्सवर्थ रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं

WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ अपनी जगह रॉयल रम्बल मैच में बनाने की कोशिश में लग गए हैं। एल्सवर्थ ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें जरिए उन्होंने 29 जनवरी को सैन एंटोनियो में होने वाले रॉयल रम्बल मैच के लिए लिए फैंस के समर्थन की बात की।


ट्विटर पर आपस में भिड़ीं बैकी लिंच और मिकी जेम्स

मिकी जेम्स ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपने आप को एक सर्वश्रेष्ठ परफ़ॉर्मर बताया, जिसका जवाब बैकी लिंच ने उन्हें अपने ट्वीट से दिया। इस जवाब को देखकर मिकी ने बेकी को चिढाते हुए एक और ट्वीट दिया। बेकी ने दोबारा जवाब देते हुए मिकी जेम्स का हाथ तोड़ने का वादा किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications