WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 मार्च 2017

Raw का एक्सक्लूसिव पीपीवी बन सकता है Bad Blood PWInsider.com के माइक जॉनसन के अनुसार WWE जल्द एलान कर सकती है कि वो बैड ब्लड पीपीवी को रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी के रूप में ला सकती है। इसकी जानकारी इस हफ्ते के स्मैकडाउन के बाद दी गई है। 9 जुलाई को ये इवेंट हो सकता है।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

रैसलमेनिया को होने में 2 हफ्ते से कम का समय रह गया है, ऐसे में रॉ की तरह ही स्मैकडाउन की टीम भी इसकी तैयारी में पूरी तरह से लगी हुई है। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन, ल्यूक हार्पर और डीन एम्ब्रोज़ ने डार्क मैच में हिस्सा लिया। WWE चैंपियन ब्रे वायट ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर टीम बनाई और डीन एम्ब्रोज़,ल्यक हार्पर के खिलाफ मैच लड़ा। दुर्भाग्य से इस मैच में ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन की हार हुई। एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को डर्टी डीड्स देकर जीत हासिल की। डीन एम्ब्रोज़ ने रैसलमेनिया से पहले बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अच्छा मूमेंटम हासिल कर लिया है।


रोमन रेंस ने अपने भाइयों द उसोज़ को चैंपियन बनने पर बधाई दी

र्व चैंपियन और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए अपने भाइयों को बधाई दी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर द उसोज़ के लिए बधाई संदेश दिया। स्मैकडाउन में द उसोज ने अपने नए किरदार के साथ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया ये उनके लिए काफी बड़ा पल है क्योंकि कुछ दिन बाद रैसलमेनिया 33 आने वाली जिसमें शायद स्मैकडाउन की टैग टीम को जगह मिल सकती है।


WWE के पूर्व राइटर ब्रायन ने किया सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने पर खुलासा

द डर्टी शीट्स पोडकास्ट नेटवर्क ने "DS 247 " शो के जरिए पूर्व WWE राइटर ब्रायन के साथ इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक को कैश करवाया जिसके बाद वो 6 महीनों के लिए WWE चैंपियन बने। रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक को कैश करवाया था, जब खिताब के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस काै मैच लच रहा था। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पिन किया जिसके बाद ये मैच ट्रिपल थ्रैट मैच बन गया, जिसको सैथ से जीत लिया।


एज और क्रिश्चियन के नए पॉडकास्ट में पहले मेहमान बनेंगे सुपरस्टार गोल्डबर्ग

काफी लंबे समय से दोस्त रहे और टैग टीम पार्टनर एज और क्रिश्चियन ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया है। इस पॉडकास्ट का नाम E&C’s Pod Of Awesomeness है। इस पॉडकास्ट का पहला एपिसोड 24 मार्च को आएगा। और सबसे खास बात ये है कि इस पॉ़डकास्ट के सबसे पहले गेस्ट सुपरस्टार गोल्डबर्ग होंगे। एज और क्रिश्चियन बहुत पहले से अच्छे दोस्त है। साल 2012 में गर्दन की चोट के कारण एज को रैसलिंग छोड़नी पड़ी। इसके बाद एज को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वहीं इस साल 2017 हॉल ऑफ फेम में एज की पत्नी को भी चुना गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी रीयल लाइफ कपल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।


WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन का एक्सीडेंट हुआ

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का स्टैम्फॉर्ड स्थित कंपनी हेडक्वार्टर से करीब 1 मील दूर एक्सीडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में विंस मैकमैहन को कोई भी चोट नहीं आई, लेकिन उनकी बैंटली कार को काफी नुकसान हुआ है। काफी सारे एंजेसियों के हवाले से पता चला है कि विंस मैकमहैन अपनी काले रंग की बैंटली कार चला रहे थे, जब उनका एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट में कोई दूसरी कार भी शामिल थी। हालांकि घटना को लेकर आगे की और जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस एक्सीडेंट को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।


WWE ने हार्डीज़ को कंपनी में आने को लेकर कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया

प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक, WWE ने हार्डी बॉयज़ को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया। इस मतलब है कि WWE दिग्गज टैग टीम का कंपनी में आने का रास्ता साफ हो सकता है। ProWrestlingSheet की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पार्टियों में पिछले महीने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात हुई थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि दोनों पार्टियों के बीच डील अब लगभग फाइनल हो ही गई है।


WrestleMania में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन का मुकाबला डीन एंब्रोज से होगा

आज हुए स्मैकडाउन लाइव का शो काफी शानदार रहा। यहां रैसलमेनिया के लिए एक बड़ा मैच बुक हो गया है। वो मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज के बीच होगा। डीन एंब्रोज यहां अब अपना टाइटल बैरन के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। एलिमिनेशन चैंबर के बाद से ही बैरन और डीन के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी थी। और इसके बाद भी को ये उम्मीद थी कि इन दोनों का रैसलमेनिया में मुकाबला होगा। और हुआ भी वैसा ही। एलिमिनेशन चैंबर के बाद से लगातार हर एपिसोड में इनके बीच झड़प देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते बैकस्टेज में तो कुछ ज्यादा ही देखने को मिला था।


पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन कैटलिन की प्राइवेट फोटो इंटरनेट पर लीक हुई: रिपोर्ट्स

Ringsidenews और TheSun की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व WWE सुपरस्टार कैटलिन की प्राइवेट फोटोज़ इंटरनेट पर लीक हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटलिन की लीक हुई सभी फोटो उनकी सेल्फी हैं। इस हफ्ते ये दूसरा मौका है, जब किसी WWE सुपरस्टार की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications