WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 6 मार्च 2017

WrestleMania 33 में समाओ जो के लिए प्लान का ऐलान जल्द हो सकता है समाओ जो ने फास्टलेन से पहले सोशल मीडिया लोंज में चार्ली कैरूसो को बताया कि रैसलमेनिया 33 में उनके प्लान का ऐलान जल्द होगा।समाओ जो ने रॉयल रंबल के बाद वाली रॉ में डैब्यू किया था और आते ही उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया और उसके बाद उन्होंने रेंस को हराया, इसके अलावा हाल में उन्होंने फास्टलेन में सैमी जेन को हराया था।

Ad

हार्डी बॉयज़ ने WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को चुनौती दी

हार्डी बॉयज ने हाल ही में यंग बक्स को हराया और रिंग ऑफ ऑनर के टैग टीम चैंपियन बने। ROH का टैग टीम चैंपियन बनने के बाद अब हार्डीज़ का ध्यान WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप की ओर लग गया है। मैट हार्डी ने आज ट्विटर पर एलान किया कि उनका ध्यान ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की टैग टीम चैंपियनशिप पर है।


WrestleMania में सैथ रॉलिंस की जगह हो सकते है फिन बैलर

ringsidenews.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर शायद रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस की जगह ले सकते है। रॉलिंस को 30 जनवरी को समोआ जो द्वारा किए गए हमले में चोट लगी थी जिसके चलते वो रैसलिंग से दूर है।


कल होने वाली Raw में सैथ रॉलिंस के सैगमेंट की घोषणा हुई

फास्टलेन के प्री शो में आज सैथ रॉलिंस को लेकर एक घोषणा की गई। कल होने वाले मंडे नाइट रॉ में उनकी इंजरी प्रोसेस के बारे फैंस को जानकारी दी जाएगी। दरअसल पिछले महीन सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को बुला रहे थे लेकिन काफी देर बाद ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उनपर हमला कर दिया जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे। काफी देर तक समोआ जो रॉलिंस को पीटते रहे। जब समोआ ने उनको छोड़ा तो उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। पिछले साल 2015 के हाउस शो के दौरान भी सैथ को चोट लग गई थी, जिसके बाद सैथ को ACL,MCL करवानी पड़ी थी।


Raw के लिए टाइटल मैच का हुआ एलान

WWE के यू ट्यूब चैनल पर फास्टलेन पे-पर-व्यू के बाद एलान किया गया कि मंडे नाइट रॉ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच होगा। फास्टलेन में क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने अपना खिताब जैक ग्लैहर के खिलाफ आसानी से बचा लिया और जीत दर्ज की। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वान ने अपना खिताब नेविल के खिलाफ रॉयल रंबल में गंवा दिया था। जिसके बाद रिच स्वान ने लाइव इवेंट में काम किया और उन्हें रीमैच नहीं मिल पाया था लेकिन अब उन्हें रीमैच मिल गया है।


WWE Fastlane पे-पर-व्यू में 2 स्टार्स की स्ट्रीक टूटी

रैसलमेनिया से पहले हुए आखिरी PPV फास्टलेन में 2 स्ट्रीक टूटी। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले रैसलर बन गए हैं, जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को सिंगल्स मैच में पिन किया है। वहीं विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट को हराया और उनकी लगातार 17वें पीपीवी मैच में जीत के सिलसिले को तोड़ा। अब शार्लेट का PPV रिकॉर्ड़ 16-1 का हो गया है।


WWE Fastlane में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग की प्रतिक्रिया

फास्टलेन में मात्र 5 मिनट में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हरा दिया। और इसी के साथ गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को टाइटल अपने नाम कर लिया। ये मैच ज्यादा देर नहीं चला। बीच में क्रिस जैरिको आ गए। जिस कारण केविन का ध्यान भटक गया, और इसी का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने एक स्पीयर और एक जैकहैमर केविन ओवंस को देकर उन्हें चारों खाने चित कर दिया।


WWE Fastlane में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने के बाद रोमन रेंस की प्रतिक्रिया

WWE फास्टलेन के खत्म होने के बाद 'रॉ टॉक' शो आया। जिसे WWE की अनाउंसर और स्मैकडाउन के टॉकिंग स्मैक शो को होस्ट करने वाली रैने यंग और दिग्गज कमेंटेटर, रैसलर जैरी लॉलर होस्ट कर रहे थे। शो में सबसे पहले रोमन रेंस गेस्ट के रूप में आए। रोमन रेंस ने फास्टलेन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुए मैच को लेकर अपनी राय दी।


WrestleMania 33 में ब्रॉक लैसनर के सामने गोल्डबर्ग ज्यादा टिक नहीं पाएंगे: पॉल हेमन

फास्टलेन में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस 5 मिनट में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि इस मैच में क्रिस जैरिको ने दखलअंदाजी की, और इसी मौके का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने स्पीयर और जैकहैमर केविन ओवंस को मार दिया। गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद अब रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और उनके बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक हो गया है। गोल्डबर्ग अब रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications