Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच मुकाबला लगभग तय लग रहा है। इस बात से अब सभी गुस्से में नज़र आ रहे हैं। सभी को लग रहा था कि लैसनर का मुकाबला गुंथर (Gunther) के साथ होगा। इस बात पर गुंथर ने खुद हार नहीं मानी है। उनका कहना है कि वो अब भी इस मैच के लिए तैयार है।
दरअसल इस हफ्ते Raw में MVP ने ओमोस की तरफ से मेनिया में ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। अब अगले हफ्ते लैसनर आकर इसका जवाब देंगे। जहां तक लग रहा है कि वो इस चुनौती को स्वीकार कर लेंगे। कंपनी के इस फैसले से फैंस बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।
After The Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए गुंथर ने कहा,
मेंस रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ मेरा छोटा मोमेंट हुआ था, फैंस अब इस मोमेंट को दोबारा देखना चाहते हैं। खुद मैं भी इसके लिए तैयार हूं। इस चीज का मतलब भी बनता है, इस वजह से ही फैंस भी तैयार हैं। लोग मेरे बॉस के कैरेक्टर को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं, मैं इस कैरेक्टर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ खत्म करना चाहता हूं।
WWE Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर की हुई हार
Elimination Chamber में कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। इस मैच में DQ के जरिए लैसनर की हार हुई। मैच खत्म होने के बाद ब्रॉक ने रेफरी और लैश्ले के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। इसके बाद लगा कि शायद लैसनर और लैश्ले की राइवलरी आगे बढ़ेगी। शायद WrestleMania 39 में इन दोनों के बीच मुकाबला फिर से होगा।
अब ऐसा नहीं लग रहा है। ओमोस और लैसनर का मैच होगा तो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। लैसनर को हमेशा एक सही प्रतिद्वंदी की जरूरत होती है। अभी के लिहाज से देखा जाए तो ओमोस उनके लिए सही प्रतिद्वंदी नहीं है। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा आगे क्या फैसला लिया जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।