#2 ट्रिपल एच - 10-13
द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया में टेकर के बाद सबसे ज्यादा बार इस शो में उपस्थिति दर्ज कराई है। इन्होंने 2011 से 2019 के बीच में 3-6 का रिकॉर्ड रखा और इनकी आखिरी जीत पिछले साल बतिस्ता के खिलाफ थी। इस मैच में इन्होंने बतिस्ता को रिटायर कर दिया जबकि पिछले कई सालों में इन्होंने कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ
#1 शॉन माइकल्स - 6-11
अगर रेसलिंग करियर का अंत रेसलमेनिया में हो और वो भी उस रेसलर के द्वारा जिसका रेसलमेनिया रिकॉर्ड सबसे बड़ा है तो ये अपने आप में आपके करियर के बारे में काफी कुछ कहता है। ये उसके बाद भी एक मैच का हिस्सा थे लेकिन इन्होंने साफ कर दिया कि वो अब रेसलिंग नहीं करना चाहते। ये एक मुश्किल लेकिन साहसिक कदम है और इसके लिए शॉन माइकल्स की सराहना होनी चाहिए। आज और हमेशा रेसलिंग फैंस इन्हें 'मिस्टर रेसलमेनिया' के नाम से ही जानते हैं और रहेंगे।