WWE में प्रसिद्ध रैपर का जल्द दिख सकता है रिंग में जलवा, John Cena के साथ बनाएंगे टीम? रिपोर्ट में खुलासा

Ujjaval
ट्रैविस स्कॉट, जॉन सीना की जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)
ट्रैविस स्कॉट, जॉन सीना की जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)

Huge Plans for Travis Scott In-Ring Return: WWE में ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) को लेकर बहुत बड़े प्लान बनाए जा रहे हैं और अब उसे लेकर अपडेट आया है। जॉन सीना (John Cena) ने Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लिया था और वो द रॉक & ट्रैविस स्कॉट के साथ जुड़ गए थे। WrestleMania 41 में स्कॉट के दखल के चलते जॉन को बड़ी जीत मिली और उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

Ad

PWInsider ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ट्रैविस स्कॉट के मैच लड़ने को लेकर बातचीत हो रही है। वो जॉन सीना के साथ टीम बनाकर काम कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्कॉट 7 जून को लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया में मौजूद इन्टुइट डॉम में होने वाले Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। यह चीज भी बताई जा रही है कि स्कॉट असल में WWE दिग्गज बुकर टी के साथ मैच के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ने WrestleMania 41 में ट्रैविस स्कॉट के नज़र आने पर अपनी राय रखी

रेसलिंग दिग्गज टेडी लॉन्ग के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE में एक समय पर जनरल मैनेजर हुआ करते थे। Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने ट्रैविस स्कॉट के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में दखल देने को लेकर अपनी राय साझा की। लॉन्ग ने बताया कि वो उस WrestleMania मुकाबले का अंत शायद अलग तरीके से करते और ट्रैविस स्कॉट के इंटरफेरेंस को बुक नहीं करते। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता कि ट्रैविस स्कॉट को इसमें शामिल करने के बारे में क्या बोलना चाहिए। मुझे यह चीज पसंद आई थी। मुझे गलत मत समझिए। हालांकि, वहां पर वर्ल्ड टाइटल जितनी सीरियस चीज मौजूद है और मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रैविस स्कॉट को उपयोग करता। मैं शायद एक अलग तरह के फिनिश के साथ आता। शायद कोडी रोड्स फिसल जाते और जॉन सीना इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज करते।"

आप नीचे वीडियो में टेडी लॉन्ग की बात सुन सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications