सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन का एपिसोड जबरदस्त रहा। काफी तहलका यहां देखने को मिला। NXT और रॉ रोस्टर ने पूरी तरह इस शो में घुसपैठ की। खासतौर पर NXT ने धमाल मचा दिया। शो का पहला मैच साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और रिप्ली के बीच हुआ। न्यू डे और हैवी मशीनरी के साथ अनडिस्प्यूटेड एरा का भी मैच हुआ। शायना बैजनर और बेली के बीच भी हाथापाई यहां देखने को मिली। शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच भी मेन इवेंट में अपनी पूरी टीम को लेकर पहुंच गए। कुल मिलाकर देखा जाए तो NXT का इस शो में धमाका रहा। शुरू से लेकर अंत तक काफी मजा इस शो में आया। ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से विंस मैकमैहन Raw और Smackdown के खिलाफ NXT को जीतने नहीं देंगेशो के बाद डीएक्स का भी रीयूनियन यहां पर देखने को मिला। स्मैकडाउन ऑफ एयर होने के बाद ट्रिपल एच, शान माइकल्स और रोड डॉग नजर आए। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने इसके बाद ट्वीट के जरिए दोनों ब्रांड को चेतावनी भी दे दी। When you leave the door open, what’d you expect? #SmackDown— Shawn Michaels (@ShawnMichaels) November 23, 2019Wherever DX goes ... chaos follows!!!! @WWENXT is ready for #NXTTakeOver: #WarGames tomorrow night!!!#WeAreNXT @WWERoadDogg @ShawnMichaels pic.twitter.com/bUmtN2wweO— Triple H (@TripleH) November 23, 2019ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और रोड डॉग के आने से ये शो और भी हिट हो गया। सर्वाइवर सीरीज में इस बार पूरी तरह NXT का दबदबा देखने को मिलेगा। क्योंकि अभी तक NXT ने रॉ और स्मैकडाउन में जाकर अपना दबदबा कायम किया है। सर्वाइवर सीरीज को ज्यादा टाइम नहीं बचा है। ऐसे में इससे पहले इस वॉर गेम्स से तीनों ब्रांड को फायदा होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं