Triple H sends congratulatory post: WWE ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि वह एक स्पीड (Speed) नाम का शो शुरू करने वाली है जो सिर्फ X (ट्विटर) नाम की सोशल मीडिया वेबसाइट पर आया करेगा। बुधवार (भारत में गुरूवार) को होने वाले इस शो के दौरान पहले मेंस चैंपियनशिप की शुरूआत हुई और हाल में ही विमेंस चैंपियनशिप की भी शुरूआत की गई थी। WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने अब इस शो में बनी नई और पहली विमेंस Speed चैंपियन को बधाई दी है, क्योंकि उन्होंने हाल में ही कीर्तिमान बनाया था।
कैंडिस लेरे ने इस Speed चैंपियनशिप के लिए हुए आठ विमेंस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सफर के दौरान कायरी सेन और पाइपर निवेन को मात दी थी। फाइनल में उनका मुकाबला इयो स्काई से होने वाला था। उन्होंने यहां पर स्काई को हराकर Speed चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ट्रिपल एच ने अब नए चैंपियन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैंडिस की तारीफ करते हुए लिखा,
"कभी भी कैंडिस लेरे जैसे एक टैलेंटेड सुपरस्टार को कम नहीं आंकना चाहिए। आपकी पहली WWE Speed विमेंस चैंपियन को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है।"
आप ट्रिपल एच का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE के मेन रोस्टर में कैंडिस लेरे ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
कैंडिस लेरे को आखिरी बार WWE टीवी के मेन रोस्टर शो में फैंस ने 5 जुलाई 2024 को हुए SmackDown में देखा था। यहां कैंडिस के साथ इंडी हार्टवेल थीं और इनकी टैग टीम का मुकाबला बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल से हुआ था। इसमें कैंडिस और इंडी हार गई थीं। इसके बाद से वह टीवी से दूर हैं लेकिन कंपनी के लाइव टूर में शामिल रही हैं। Bash in Berlin 2024 से पहले हुए लाइव इवेंट्स के दौरान उनका मुकाबला अलग-अलग विमेंस रेसलर्स से हुआ है।
कैंडिस लेरे इस समय भले ही मेन रोस्टर में ना नजर आ रही हों, लेकिन वह अलग शो में अपने काम को कर रही हैं। कैंडिस की शादी जॉनी गार्गानो से हुई है, जिन्होंने हाल में SmackDown में एक WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए टैग टीम लैडर मैच में हिस्सा लिया था जहां पर वह इसको जीतने में असफल रहे थे।