पूर्व चैंपियन और WWE के COO ट्रिपल एच को पिछले दिनों एक इंजरी का सामना करना पड़ा था। इंजरी के कारण वो काफी समय से एक्शन से दूर हैं। सऊदी अरब में हुए लाइव इवेंट क्रॉउन ज्वेल्स के दौरान हमें एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में एक तरफ ट्रिपल एच और शॉन माइकल थे, और इन दोनों का सामना अंडरटेकर और केन से हुआ। इस मैच के दौरान ट्रिपल एच को चोट लगी थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके बावजूद ट्रिपल एच ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की। हाल ही में उनकी इस इंजरी के ऊपर एक अपडेट सामने आया है। शनिवार को होने वाले NXT टेकओवर से पहले हुई कॉन्फ्रेंस में हंटर से ट्रिपल से सवाल पूछा गया। इस कॉफ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच से उनकी रिकवरी के बारे में पूछा गया। PWInsider के अनुसार ट्रिपल एच ने बताया कि ‘उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और डॉक्टरों ने उनको ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी है। इसका मतलब यह है कि ट्रिपल एच हमें रैसलमेनिया में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दे कि इंजरी होने के तुरंत बाद ट्रिपल एच ने सर्जरी कराई थी और इसकी अपडेट अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी। Out of surgery, happy to report all is well. Thanks to excellent medical care of Dr. Dugas and his team and all the well wishes, messages, tweets, and texts I got over the weekend. Road to recovery starts... NOW. #GameTime pic.twitter.com/cfEmocnDxi— Triple H (@TripleH) November 6, 2018अगर ट्रिपल एच रैसलमेनिया से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं तब हर बार की तरह हमें एक बार फिर उनका कोई न कोई मुकाबला रैसलमेनिया में अवश्य देखने को मिलेगा। खबरें आ रही हैं कि WWE, दर्शकों को रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मुकाबला दिखाना चाहती है। इसके अलावा दर्शक ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच एक सिंगल्स मुकाबला देखना भी पसंद करेंगे। ट्रिपल एच लंबे समय से WWE से जुड़े हुए हैं, जहां पहले वे एक रैसलर के रूप में काम करते थे। वर्तमान में व‍ह उन लोगों में शामिल हैं, जो WWE को सफलतापूर्वक चलाते हैं।Get WWE News in Hindi here