WWE के दिग्गज रेसलर ट्रिपल एच ने हाल ही में कंपनी से सबसे युवा चैंपियन पर एक मजाक किया था जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है। NXT Takeover: Blackpool के दौरान ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने दिग्गज ऐज और पेज की वापसी को लेकर कुछ बातें कहीं जो मजाक थी। जानकारी के लिए बता दें कि पेज WWE की सबसे युवा विमेंस चैंपियन थीं, इन्होंने मेन रोस्टर के डेब्यू मैच में खिताब जीता था।ये भी पढ़ें-ब्रॉक लैसनर के सबसे बड़े दुश्मन ने Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कियाट्रिपल एच ने बताया था कि ऐज वापसी के लिए ज्यादा चिंता में है क्योंकि उनके बच्चे हैं। जिसके बाद द गेम ने पेज की वापसी पर प्रतिक्रियां दी।ऐज के बच्चे हैं, पेज का का पता नहीं, क्या पता हो जो हमें नहीं पता।ट्रिपल एच की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ। जिसके बाद पेज ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।Just interviewed @RealPaigeWWE on the @btsportwwe bus, and I asked about THAT joke from Triple H.@SKProWrestling#WWEonBT pic.twitter.com/FhJsDJslZj— Gary Cassidy (@consciousgary) January 15, 2020अब ट्रिपल एच ने सभी के सामने पेज से माफी मांगी है और अपने मजाक को काफी बेकार बताया है। पेज के लिए कयास लगाया जा रहा है कि वो फिर से WWE की रिंग में वापसी करें। हालांकि पेज की मां ने बताया था कि वो वापसी नहीं करेंगी।I’ve reached out to @RealPaigeWWE to apologize. I made a terrible joke and I’m sorry if it offended her or anyone else.— Triple H (@TripleH) January 15, 2020(मैं पेज से माफी मांगता हूं। मैंने काफी बेकार मजाक किया, इससे किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। )पूर्व जनरल मैनेजर पेज और ट्रिपल एच की बातों से लग रहा है कि दोनों ने बाहर ही इस मामले को सुलाझा लिया है लेकिन देखना होगा कि इस सबके बाद पेज चौंकाने वाली वापसी करती हैं या नहीं।