28 दिन और सिर्फ दो टाइटल डिफेंस, अब घर पर होना पड़ा 'शर्मसार', ट्रिपल एच की एक गलती फेमस WWE स्टार्स का करियर करेगी खत्म?

WWE, DIY, Johnny Gargano, Tommaso Ciampa, Bloodline,
क्या DIY को WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा? (Photo: WWE.com)

Triple H Makes DIY Losing WWE Tag Team Championship Big Mistake: WWE सुपरस्टार्स टॉमैसो चैम्पा (Tomasso Ciampa) और जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) मौजूदा समय में DIY नाम की टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इस टीम को मेन रोस्टर में बड़ा पुश मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। कंपनी ने करीब एक महीने पहले चैम्पा और गार्गानो को टैग टीम चैंपियंस बनाया था। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के टाइटल रन का अब अंत हो चुका है। देखा जाए तो यह ट्रिपल एच द्वारा की गई बड़ी गलती है और हार की वजह से टॉमैसो और जॉनी का WWE करियर खतरे में पड़ चुका है।

DIY ने इस हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन के जेकब फाटू और टामा टोंगा के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। जेकब और टामा चीटिंग के जरिए यह मैच जीतकर नए टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। बता दें, DIY को टैग टीम चैंपियंस बने हुए अभी केवल 28 दिन हुए थे और यह केवल उनका दूसरा टाइटल डिफेंस था। टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो केवल ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपने टाइटल्स रिटेन कर पाए थे।

देखा जाए तो DIY को अभी टैग टीम चैंपियंस के रूप में काफी कुछ करना था। यही नहीं, टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो अभी तक मेन रोस्टर की टॉप टैग टीमों में से एक नहीं बन पाए हैं। अगर DIY आने वाले लंबे समय तक चैंपियन बने रहते तो यह टीम खुद को टॉप टीम्स में से एक के रूप में स्थापित कर लेती। हालांकि, यह टीम काफी जल्दी टाइटल हार गई और इससे इसे काफी नुकसान हुआ है।

यही कारण है कि कहना गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच के गलत फैसले के कारण DIY का WWE करियर खत्म होने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का आयोजन क्लीवलैंड में हुआ था जो कि जॉनी गार्गानो का होमटाउन है। देखा जाए तो टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने की वजह से उन्हें अपने घर में ही शर्मसार होना पड़ा है।

जेकब फाटू और टामा टोंगा से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतना काफी मुश्किल होगा

जेकब फाटू को WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है और उनके टैग टीम पार्टनर टामा टोंगा भी खतरनाक रेसलर हैं। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के पास बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स का भी सपोर्ट मौजूद है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि किसी भी टीम के लिए जेकब और टोंगा से टैग टीम चैंपियनशिप जीतना काफी मुश्किल होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now