जापान के टोक्यो में WWE लाइव इवेंट में ट्रिपल एच ने शिंस्के नाकामुरा का साथ टीम बनाकर रॉबर्ट रूड और समोआ ज़ो को टैग टीम मैच में हरा दिया। टोक्यो के पहले शो के एक दिन बाद ही WWE ने 29 जून को एक और इवेंट का आयोजन किया।इस बार एजे स्टाइल्स ने पूर्व क्लब मेंबर्स ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर मैच लड़ा, तो वहीं ट्रिपल एच को शिंस्के नाकामुरा के रूप में नया टैग टीम पार्टनर मिल गया। पिछली रात ट्रिपल एच ने बैरन कॉर्बिन को पिन किया था, लेकिन इस बार नाकामुरा ने रूड को पिन करके अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए WWE सुपर शोडाउन में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबले के बाद इस बात की घोषणा की गई थी कि ट्रिपल एच 28 जून को जापान के टोक्यो में होने वाले WWE के लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की टीम में शामिल होंगे और बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और समोआ ज़ो की टीम का सामना करेंगे।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर को ठुकरायाइससे एक दिन पहले हुए लाइव इवेंट में ट्रिपल एच ने पैडीग्री लगाने के बाद बैरन कॉर्बिन को पिन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई तो वहीं नाकामुरा ने यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ शो को हैडलाइन किया था। बैकी लिंच ने भी इसको लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।.@WWERollins vs @ShinsukeN at #WWETokyo. What. A . Match. The champ backs it up. #WWEExtremeRules— The Man (@BeckyLynchWWE) June 28, 2019इसके अलावा भी WWE ने कई सारे बड़े मैचों को बुक किया था। इस लाइव इवेंट में कुल 7 मैच हुए थे, जिसमें 4 टाइटल मैच शामिल थे। WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस को हराया। WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द रिवाइवल ने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को हराया। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में रिकोशे ने सिजेरो को हराकर टाइटल को डिफेंड किया। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को हराया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं