Michael Cole replacement announced: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) 3 जनवरी 2025 को हुए अपने एपिसोड के साथ ही तीन घंटों का शो हो गया है। यह आखिरी बार था जब माइकल कोल (Michael Cole) को फैंस ने ब्लू ब्रांड के लिए कमेंट्री करते हुए देखा था। अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी है और कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच ने हाल में ऐलान किया कि आखिर SmackDown में उनकी जगह कौन लेगा।
पैट मैकेफी को लेकर ट्रिपल एच पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड के साथ ही शो का हिस्सा बन जाएंगे। अब माइकल कोल भी उनके साथ होंगे जिसका मतलब है कि SmackDown में कमेंट्री डेस्क पर सिर्फ कोरी ग्रेव्स रह जाएंगे। ऐसे में यह सवाल उठता था कि आखिरकार वेड बैरेट या फिर जो टेसीटोर में से कौन उनका साथ देगा। अब WWE क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने SI Media with Jimmy Traina में बताया कि जो टेसीटोर ही कोरी के पार्टनर होंगे। उन्होंने कहा
"जी। हां। इस कमेंट को लेकर मजेदार चीज यह है कि मुझे नहीं लगता कि लोग प्ले बाय प्ले कमेंट्री देते हैं। उन्हें लगता है 'वह क्यों बता रहे हैं कि क्या हो रहा है?' ऐसा लगता है जैसे आप रेडियो पर देख रहे हों और वह कह रहे हों कि मैंने आपको बताना है कि मैं क्या देख रहा हूं। मैं देख पा रहा हूं। आपको मुझे बताने की जरूरत नहीं है।"
WWE Raw में कमेंट्री करने वाले वेड बैरेट का अगला कदम क्या होगा?
माइकल कोल और पैट मैकेफी 6 जनवरी 2025 को Netflix पर डेब्यू के साथ ही WWE Raw अनाउंस डेस्क का हिस्सा बन जाएंगे। वहीं जो टेसीटोर भी WWE SmackDown कमेंट्री टीम में कोरी ग्रेव्स के साथ आने वाले हफ्तों में दिखाई देंगे। ऐसे में जो के पूर्व पार्टनर वेड बैरेट के फ्यूचर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अभी तक उन्होंने बतौर कमेंटेटर शानदार काम किया है, लेकिन मौजूदा समय में वो दोनों ब्रांड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी उनका इस्तेमाल किस तरह करती है।