Pat McAfee to return next year: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) हाल में एक बड़े इवेंट में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक राज से पर्दा हटाते हुए बताया कि चार महीने से दूर चल रहे एक WWE स्टार अगले साल वापसी करने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार 19 अगस्त 2024 को WWE टीवी और रॉ (Raw) शो में देखा गया था। वह उसके बाद से ही अपने दूसरे काम के चलते कंपनी के किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं।
पैट मैकेफी पिछले कुछ सालों से जिस तरह का काम WWE की कमेंट्री डेस्क पर करते रहे हैं, उसने फैंस का मनोरंजन किया है। 37-वर्षीय पैट इस समय ESPN के कॉलेज गेम डे में एनालिस्ट की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए WWE टीवी से दूर हैं। हाल में जब ट्रिपल एच Netflix मीडिया डे का हिस्सा थे, तो उस दौरान उन्होंने USA Sports से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पैट अगले साल Raw में कमेंट्री डेस्क पर अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा,
"मैं इस जानकारी को इस समय ही सबके सामने ला रहा हूं कि पैट मैकेफी हमारे साथ वापस आने वाले हैं। वह फुल टाइम Raw का हिस्सा होंगे।"
WWE Raw के Netflix पर जाने के बाद कंटेंट कैसा रहेगा?
ट्रिपल एच ने इसी बातचीत के दौरान उस सवाल का भी जवाब दिया कि जब Raw पूरी तरह से अगले साल Netflix पर शिफ्ट हो जाएगा, तो कंटेंट किस तरह का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कई अफवाहें चल रही थीं कि शायद कंपनी अपने प्रोग्राम को PG-13 से अलग कर देगी। द गेम ने कहा कि इस समय की फैमिली फ्रेंडली प्रोग्रामिंग में कोई भी बदलाव नहीं आने वाला है। उनकी इसी बात को निक खान का समर्थन मिला, जिन्होंने बताया कि कंपनी अपने तरीके में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। ट्रिपल एच ने कहा
"हम जानते हैं कि आप WWE से यह चाहते हैं। यह लोगों की इच्छा से दूर भगाने वाली चीज नहीं है। यह परिवार, बच्चों, और सबके लिए देख पाने वाली प्रोग्रामिंग है। उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है।"