WWE न्यूज़: ट्रिपल एच ने King of the Ring 2019 के विजेता को लेकर बड़ा बयान दिया

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल ही में एक बार फिर से किंग ऑफ द रिंग का एलान कर दिया है। इस एलान के बाद आने वाली रॉ और स्मैकडाउन में इसका आगाज होगा जिसमें दोनों ब्रांड के 8-8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया

आपको बता दें कि WWE ने 1985 में पहली बार किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया और इसका अंतिम संस्करण 2015 में था। अब 4 साल बाद WWE ने इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की वापसी करवाई है।

इस बीच ट्रिपल एच ने किंग ऑफ रिंग 2019 के संभावित विजेता को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रिपल एच से जब इस साल किंग ऑफ रिंग 2019 के विजेता के बारे में पूछा गया तो द गेम ने कहा- "इस साल किंग ऑफ रिंग में ड्रू मैकइंटायर, एंड्राडे, समोआ जो, बडी मर्फी और सैड्रिक एलेक्सजेंडर जैसे सुपरस्टार्स विजेता हो सकते हैं।"

रेसलिंग को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात का अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट किस मकसद से लेकर आई है। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का असली मकसद नए सुपरस्टार्स को मौका देना होता है।

रॉ और स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड को लेकर फैंस में बेहद दिलचस्पी बढ़ गई है। फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं आखिर कौन सा सुपरस्टार किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट जीतने वाला है।

कंपनी ने पहले राउंड के लिए जिन मुकाबलों को बुक किया है उनमें सिजेरो का सामना समोआ जो, रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर, सैड्रिक एलेक्सजेंडर बनाम सैमी जेन, द मिज बनाम बैरन कॉर्बिन का मैच शामिल है।

इसके अलावा केविन ओवेंस बनाम इलायस, अली बनाम बडी मर्फी, चैड गेबल बनाम शेल्टन बैंजामिन, अपोलो क्रूज बनाम एंड्राडे का मुकाबला होना है। पहले राउंड में जीतने वाले 8 सुपरस्टार्स क्वार्टर फाइनल का सफर तय करेंगे। इसके बाद 4 सुपरस्टार्स सेमीफाइनल और फिर आखिर में दो सुपरस्टार्स के बीच किंग ऑफ रिंग का फाइनल मुकाबला होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications