सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल में टैग टीम मैच के दौरान ट्रिपल एच को छाती की मांसपेशियों में चोट लगी। चोट लगने के बाद ट्रिपल एच अमेरिका गए और सर्जरी करवाई। अब एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान ट्रिपल एच ने अपनी चोट की बारे में जानकारी दी।रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिपल एच ने अपनी चोट को लेकर बात करते हुए कहा, "पिछले हफ्ते मेरी सर्जरी हुई है, अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। अब बस सारा ध्यान रिकवरी की तरफ है, मैं जल्द वापसी करूंगा। मैं अब लॉस एंजलिस के लिए रवाना होने वाला हूं, जहां NXT टेकओवर वॉरगेम्स की तैयारियों का जायजा लूंगा।"Out of surgery, happy to report all is well. Thanks to excellent medical care of Dr. Dugas and his team and all the well wishes, messages, tweets, and texts I got over the weekend. Road to recovery starts... NOW. #GameTime pic.twitter.com/cfEmocnDxi— Triple H (@TripleH) November 6, 2018आपको बता दें कि सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल के मेन इवेंट मैच में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच (DX) का सामना ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन (द अंडरटेकर, केन) के साथ हुआ। मैच लड़ते हुए ट्रिपल एच को गंभीर चोट लग गई थी। क्राउन ज्वेल के बाद WWE की पूरी टीम यूरोप के दौरे पर जाना था, जिसका हिस्सा ट्रिपल एच भी थे। लेकिन चोट की वजह से ट्रिपल एच अमेरिका रवाना हो गए।दरअसल मैच के दौरान केन ने ट्रिपल एच को अनाउंस टेबल पर एक जोरदार चौकस्लैम मारा। जिस समय ट्रिपल एच को चोकस्लैम मारा गया, तब केन ने टेबल के ऊपर लगे हुए मॉनिटर और दूसरी चीज़ों को नहीं हटाया था। ट्रिपल एच सीधे जाकर मॉनिटर के ऊपर गिरे और दर्द से करहाने लगे। मैच के दौरान कई मिनटों तक ट्रिपल एच एक्शन से दूर थे और वो बस नीचे फ्लोर पर गिरे हुए थे। मैच से कुछ समय के लिए ट्रिपल एच की गैरमौजूदगी में अकेले शॉन माइकल्स की केन और अंडरटेकर से लड़ रहे थे।कुछ समय के बाद ट्रिपल एच उठे और मैच को पूरा किया। इस एतिहासिक टैग टीम मैच में DX की जीत हुई थी। WWE इतिहास में पहला मौका था, जब ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने थे।WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें