Crown Jewel: क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट की अंतिम तैयारियों में WWE लगा हुआ है। हाल ही में आई रिपोर्ट में मिडिल ईस्ट में होने वाले शो के लिए कंपनी के कुछ नए प्लान सामने आए हैं, जिसमें क्रिएटिव टीम यूएस चैंपियनशिप मैच जोड़ने पर विचार कर रही है। ट्रिपल एच (Triple H) बड़ा मैच तय कर सकते हैं। आगामी Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस का मैच अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है। द आर्किटेक्ट के नाम से मशहूर रॉलिंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो मौजूदा यूएस चैंपियन हैं। फैंस उनके रियाद में नज़र आने की उम्मीद कर रहे हैं। Xero News की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सैथ रॉलिंस शो में पूरे WWE रोस्टर के सामने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रख सकते हैं। उन्होंने कहा, अगर जो लोग GIFs से अभी तक नहीं समझ पाए हैं, सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज को शनिवार को सऊदी में होने वाले शो में जोड़ा गया है। Xero News@NewsXeroIf people havent already guessed from the gifsSeth Rollins Open Challenge added to Saudi on Saturday.1389मिडिल ईस्ट में होने वाले शो में यूएस चैंपियनशिप के ओपन चैलेंज पर कई लोगों का मानना है कि मुस्तफा अली इसका जवाब दे सकते हैं। पिछले कुछ समय से अली और रॉलिंस की स्टोरीलाइन WWE प्रोग्रामिंग में देखने मिल रही है।ट्रिपल एच ने WWE Crown Jewel में मशहूर बॉक्सर के आने के संकेत दिएWWE Crown Jewel के मेन इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हाल ही में ट्रिपल एच ने संकेत दिए हैं कि जेक पॉल अपने भाई लोगन का साथ देने के लिए इवेंट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम Crown Jewel के लिए सऊदी अरब में होंगे, जहां सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल का सामना रोमन रेंस से होगा। जहां एक ओर रोमन के साथ उनकी ब्लडलाइन होगा वहीं लोगन के भाई जेक पॉल आकर सभी को चौंका सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में एंडरसन सिल्वा को हराया है।"अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेक WWE में पहली बार दिखेंगे और क्या कंपनी को लंबे समय बाद नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।