Triple H: WWE में लगातार चीजों में बदलाव हो रहा है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE में एक बड़े बदलाव के लिए साफ इंकार कर दिया है।
कुछ ही महीने पहले WWE और UFC के TKO (एंडेवर ग्रुप) में मर्जर ने पूरी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। एंडेवर ग्रुप के CEO Ari Emanuel ने विंस मैकमैहन को क्रिएटिव डिपार्टमेंट से पूरी तरह अलग कर दिया था। अब स्टार्स की बुकिंग, स्टोरीलाइन, डेब्यू और कैरेक्टर्स की पूरी जिम्मेदारी 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम पर है।
BWE की हालिया रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी के अंदर Raw और SmackDown के अलग-अलग प्रीमियम लाइव इवेंट्स को आयोजित कराने पर चर्चा हुई थी। क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच इस प्लान से बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं हुए और उन्होंने इसे अपनी तरफ से दरकिनार कर दिया था। द गेम साफ तौर पर इस बदलाव के खिलाफ हैं।
दोनों ब्रांड्स के अलग अलग प्रीमियम लाइव इवेंट्स को आयोजित करने का आईडिया नया नहीं है। कंपनी पहले ऐसा कर चुकी है। साल 2003 से 2007 तक दोनों ब्रांड्स अपने एक्सक्लूसिव प्रीमियम लाइव इवेंट्स को होस्ट करते थे। इसके बाद यह कॉन्सेप्ट फिर से 2016 में लाया गया था, जो फरवरी 2018 तक जारी रहा था। बाद में कंपनी ने कॉमन इवेंट्स का आयोजन करना शुरू किया।
WWE के ऐतिहासिक ऐलान पर Triple H की प्रतिक्रिया सामने आई
WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि साल 2024 में कंपनी जर्मनी में एक बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होस्ट करेगी। Bash in Berlin PLE बर्लिन, जर्मनी में 31 अगस्त 2024 को होगा। कंपनी अब अपने मार्केट को बढ़ा रही है, इसलिए वह दुनिया के अलग अलग देशों में बड़े शोज़ को प्लान कर रही है।
इस ऐतिहासिक ऐलान के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच बहुत उत्साहित दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया में आकर जर्मनी में होने वाले Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"यह बहुत बड़ा मोमेंट है। जर्मनी में अगस्त 2024 में होने वाले पहले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बर्लिन! क्या आप तैयार हैं?"