ट्रिपल एच ने हाल ही में एक कॉफ्रेंस कॉल में हिस्सा लिया जहां उन्होंने NXT के लेटेस्ट शो, जनवरी में होने वाले NXT यूके टेकओवर, आने वाले WWE सर्वाइवर सीरीज़ के लिए अपने प्लान और कई अन्य मुद्दों पर बात की।
भले ही रॉ और स्मैकडाउन ने सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, लेकिन NXT ने अभी इस पीपीवी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। इसके कारण ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि WWE चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और NXT के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच सर्वाइवर सीरीज़ में NXT का हिस्सा हो सकते हैं और वहां रेसलिंग कर सकते हैं।
टॉकस्पोर्ट के अलेक्स मैकार्थी के साथ इन अफवाहों पर बात करते हुए ट्रिपल एच ने साफ किया कि वह रविवार के इवेंट के लिए NXT को एक रेसलर के रूप में रिप्रजेंट नहीं करना चाहते हैं। उनका मानना है कि NXT सुपरस्टार्स ने सर्वाइवर सीरीज़ के कार्ड में होने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच से ज़्यादा वहां होने के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारण
भले ही ट्रिपल एच टीम NXT को ज्वाइन नहीं करने का निर्णय लेते हैं, लेकिन वह हमेशा सर्वाइवर सीरीज़ में ब्लैक एंड गोल्ड ब्रांड को आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति रहेंगे। यह केवल अन्य दो ब्रांड के सामने अपने ब्रांड को स्थापित करने की बात है और इसके लिए ट्रिपल एच का रेसलिंग करना अनिवार्य नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं