WWE दिग्गज को लेकर शॉकिंग खुलासा; Roman Reigns नहीं, मौजूदा चैंपियन के साथ समय बिता रहे हैं वाइजमैन

Ujjaval
दिग्गज को लेकर बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)
दिग्गज को लेकर बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Working With Bron Breakker Backstage: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) को रेसलिंग जीनियस कहना गलत नहीं होगा। उन्हें इस बिजनेस की अच्छे से परख है। इसी वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक समेत कई सारे स्टार्स की सफलता में हेमन का भी हाथ है। पॉल मौजूदा समय में रोमन के वाइजमैन हैं लेकिन वो हाल ही में असली ट्राइबल चीफ के साथ नहीं, बल्कि एक मौजूदा चैंपियन के साथ काम कर रहे हैं।

Ad

The Hollywood Reporter को ट्रिपल एच ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इसी बीच WWE के क्रिएटिव हेड ने Netflix पर शिफ्ट होने और 2K25 के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया कि पॉल हेमन अभी परदे के पीछे मौजूदा आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ समय बिता रहे हैं। हेमन द्वारा ब्रॉन को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा,

“वो (ब्रॉन ब्रेकर) अभी काफी जवान हैं। वो काफी एथलेटिक हैं और अच्छे व्यक्ति हैं। मैंने पॉल हेमन को ब्रेकर के साथ समय बिताने दिया है, ताकि वो अपने प्रोमो और कैरेक्टर को बेहतर कर पाए। इससे उन्हें एक दिशा में ले जा सकेंगे। पॉल हेमन बाद में मुझसे और राइटर्स से बात करते हैं। वो बताते हैं कि चीजों को किस दिशा लेकर जाना चाहते हैं। वो बताते हैं कि इस स्टार के साथ हमें क्या करना चाहिए।"

youtube-cover
Ad

2023 में एक मौके पर पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर साथ आए थे। उस समय हेमन स्पेशल अपीयरेंस देकर ब्रॉन के रिंग कॉर्नर में नज़र आए थे। ब्रेकर भले ही वो मैच नहीं जीत पाए लेकिन फैंस को उनकी पार्टनरशिप पसंद आई थी। यहां से संकेत मिले थे कि पॉल और ब्रॉन आगे साथ काम कर सकते हैं। अगर रोमन से पॉल अलग होते हैं, तो जरूर ब्रेकर उनके अगले क्लाइंट हो सकते हैं।

WWE Raw के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन की हुई वापसी

रोमन रेंस ने मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था और इसके बाद से वो चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर थे। इसी के चलते उनके वाइजमैन भी टीवी से गायब थे। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी की और सैथ रॉलिंस पर हमला किया। पॉल हेमन उसी वक्त सीएम पंक के साथ थे। वो भी बहुत समय बाद टीवी पर नज़र आए। रोमन ने बाद में पंक पर भी अटैक कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications