Roman Reigns Blockbuster Return: WWE फैंस की इच्छा आखिरकार पूरी हुई और रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की ब्लॉकबस्टर वापसी देखने को मिली। एकमात्र ट्राइबल चीफ का तूफान रेड ब्रांड में देखने को मिला और उन्होंने Royal Rumble 2025 में मिली हार और जानलेवा हमले का बदला भी ले ही लिया। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने फैंस को निराश नहीं किया और जबरदस्त एक्शन दिखाते हुए काफी प्रभावित किया। अंतिम समय में रिंग पोस्ट के पास सैथ थे और तभी एकदम से रोमन की वापसी हुई और उन्होंने रॉलिंस पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। इसी के साथ रॉलिंस ने मैच जरूर जीता, लेकिन उनकी हालत इसके बाद जबरदस्त तरीके से खराब हुई।रोमन रेंस ने पहले सैथ पर सुपरमैन पंच लगाया और फिर उन्हें रिंगसाइड एरिया पर ही जबरदस्त स्पीयर दिया। रोमन ने यहां पर अपने पूर्व साथी को पहले बैरिकेड पर दे मारा और फिर उनके ऊपर उनका ही खतरनाक स्टॉम्प मूव लगाया। रेंस ने रॉलिंस पर स्टील स्टेप्स पर भी स्टॉम्प देने का मन बनाया, लेकिन ऑफिशियल्स ने आकर ट्राइबल चीफ को शांत कराया।WWE Raw में सीएम पंक भी हुए रोमन रेंस के तूफान का शिकाररोमन रेंस ने सिर्फ सैथ रॉलिंस पर अपना गुस्सा नहीं निकाला, बल्कि सीएम पंक को भी निशाना बनाया। सैथ के ऊपर अटैक करने के बाद उन्होंने देखा कि कैसे पंक को पॉल हेमन संभाल रहे हैं। उनसे यह देखा नहीं गया और उन्होंने रिंग में एंट्री करते हुए रॉलिंस के बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड की भी धज्जियां उड़ाई। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने पंक को पहले केज पर लगातार दे मारा। इसके बाद अंत में उन्होंने सीएम पंक पर जबरदस्त स्पीयर लगाकर उन्हें भी धराशाई कर दिया। पॉल हेमन काफी हैरान दिखाई दिए और रेंस ने अंत में एक्नॉलेज का साइन दिखाया। इसी के साथ यह शो समाप्त हुआ।आपको बता दें कि सीएम पंक ने रोमन रेंस को Royal Rumble मैच से एलिमिनेट किया था और इसके बाद सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर दो बार स्टॉम्प लगाया था, जिसकी वजह से वो इतने दिनों तक एक्शन से दूर थे। हालांकि, अब एकमात्र ट्राइबल चीफ की वापसी हो गई है और उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं।