AEW (ऑल एलीटट रैसलिंग) ने सभी रैसलिंग फैंस को उस वक़्त चौंका दिया जब क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज रैसलर ने WWE का साथ छोड़कर AWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इस बात से सभी हैरान थे की अब WWE पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। अभी कुछ दिन पहले ही क्रिस जैरिको ने AEW में शामिल होने को लेकर बयान दिया था और अब ट्रिपल एच ने बताया है कि इन सब का WWE पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले क्रिस जैरिको ने AEW द्वारा आयोजित एक विशाल रैली के अंत मे उनके साथ जुड़ने की घोषणा की थी। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन दुनिया को ये ना लगे कि क्रिस जैरिको और WWE के बीच कोई विवाद है इसीलिए उन्होंने इंस्टाग्राम में ट्रिपल एच के साथ अपनी फोटो अपलोड की और ट्रिपल एक को ट्रिब्यूट भी दिया। View this post on Instagram Here’s to a true brother, through good times and bad! @tripleh ...much respect! #goodbrother @wwe A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on Jan 11, 2019 at 11:35pm PSTट्रिपल एच अपने NXT टेकओवर काॉफ्रेंस कॉल पर जैसन पॉवेल के साथ बात कर रहे थे। जैसन पॉवेल के AEW के साथ चल रही WWE की टक्कर के बारे में पूछने पर ट्रिपल एच ने कहा कि हम AEW के हर कदम को मोनिटर करेंगे। हमें अपने बिज़नेस के लिए जो सही लगता है हम करते रहेंगे और ये अच्छा ही होगा लेकिन इसके साथ साथ हम AEW की हर एक हरकत पर निगरानी रखेंगे ताकि इसके बाद कंपनी भी कोई कदम उठा सकें।अब तो केवल ये समय ही बता सकता है कि आगे WWE और AEW के आपस में क्या संबंध बनेंगे। लेकिन AEW अचानक इतने बड़े बड़े कदम उठा रहा है जिससे WWE कंपनी जरूर उसे कमतर नहीं आंकेगी और अपने कॉन्ट्रैक्ट्स वगैरह में बड़े परिवर्तन करेगी जिससे उसके रैसलर कंपनी छोड़कर ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) या अन्य किसी विरोधी कंपनी में ना जा पाए। Get WWE News in Hindi here