WWE में अपने लंबे और शानदार इन-रिंग करियर के बाद, ट्रिपल एच (Triple H) अब NXT चलाते हैं। ट्रिपल एच ने NXT के माध्यम से कई सुपरस्टार्स को WWE में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हीं में से एक सुपरस्टार है, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest)।
डेमियन प्रीस्ट को हाल ही में, WWE के मेन रोस्टर में बुलाया गया, और जल्द ही WrestleMania 37 में बैड बनी के साथ उनका एक टैग टीम मैच बुक हो गया।
हाल ही में ESPN के साथ इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के बारे में कुछ सकारात्मक बातें कहीं:
मैंने डेमियन प्रीस्ट को देखा, मैंने उन्हें वर्षों तक देखा है, और मैंने पाया कि, वह टैलेंटेड है। मैं जो कुछ भी जानता हूं और मैंने उसके बारे में जो भी सुना है, वह उन सभी स्तरों पर सकारात्मक है। मैं उनसे मिला और उनके साथ काम करना शुरू किया, तब मैंने उन के टैलेंट को करीब से देखा। वह मेहनत करने और परिवर्तन और चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।
डेमियन प्रीस्ट अपने NXT करियर के दौरान ट्रिपल एच के काफी करीब रहे। WWE मेन रोस्टर में आने से पहले डेमियन प्रीस्ट को एक जबरदस्त पुश मिला। यहां तक की वह NXT नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, बताया रिटायर होने से पहले किस WWE सुपरस्टार का सामना करना चाहते हैं
डेमियन प्रीस्ट वर्तमान में WWE Raw में द मिज़ के खिलाफ मैच में शामिल रहे हैं
डेमियन प्रीस्ट की कैरियन क्रॉस के हाथों हार और NXT से अनऑफिशियल सेंड ऑफ दिए जाने के बाद उन्हें WWE मेन रोस्टर में जगह मिली। द मिज़ के साथ उनका झगड़ा तब शुरू हुआ जब उन्होंने मिज़ और मॉरिसन के खिलाफ बैड बनी की मदद करने का फैसला किया।
जिसके बाद WrestleMania 37 में बैड बनी के साथ उन्हें एक टैग टीम मैच में मिज़ और मॉरिसन का सामना करने का मौका मिला। WrestleMania 37 के नाईट वन में हुए इस मैच को वह जीतने में कामयाब रहे।
WrestleMania 37 के बाद बैड बनी ने कुछ समय के लिए WWE छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन उनके साथी डेमियन प्रीस्ट अभी भी मंडे नाईट Raw में द मिज के खिलाफ रेसलिंग कर रहे हैं। अब केवल समय ही यह बताएगा कि क्या प्रीस्ट को जल्द ही मेन रोस्टर में एक बड़ा पुश मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: 41 साल के WWE दिग्गज को Raw में लगी गंभीर चोट, लंबे समय के लिए हुए एक्शन से बाहर?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं