"यह बड़ा मोमेंट होगा"- WWE Fastlane 2023 के बाद Triple H ने पूर्व AEW Superstar के संभावित डेब्यू को लेकर किया बड़ा खुलासा

..
कब होगा पूर्व जेड कार्गिल का WWE में डेब्यू?
कब होगा जेड कार्गिल का WWE में डेब्यू?

Triple H: WWE फैंस जल्द से जल्द पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) को प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। हाल ही में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने कार्गिल के WWE में डेब्यू के बारे में बात की है।

Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में साल के कुछ बेहतरीन मैच देखने मिले हैं। इसके अलावा फैंस को नए टैग टीम चैंपियंस भी देखने मिले थे। शो ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे मेगास्टार्स के नहीं होने के बावजूद भी कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। Fastlane 2023 PLE में एक दिलचस्प मोंमेंट तब आया था, जब बैकस्टेज क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच के साथ पूर्व AEW स्टार जेड कार्गिल दिखाई दी थीं।

Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के सफल आयोजन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच से जेड कार्गिल के WWE में संभावित डेब्यू के बारे में पूछा गया था। द गेम ने जवाब देते हुए कहा कि जब जेड को लगेगा कि वो इसके लिए तैयार हैं, तभी उनका डेब्यू होगा। ट्रिपल एच ने तीनों ब्रांड के क्रिएटिव हेड्स के बारे में बताया, जो जेड को उनके शो में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"आप किसी को वहां नहीं रखना चाहेंगे, जिसके लिए वो ज्यादा तैयार नहीं हो, आप संतुष्ठ होना चाहेंगे जब वो तैयार हों। फिर चाहे जो भी हो, वो (जेड कार्गिल) सभी को हैरान करने वाली हैं, लेकिन यह (डेब्यू) कब होगा और वो किस ब्रांड में जाएंगी? यह नहीं पता है। मैं आपको यह जरूर बता सकता हूं कि सभी ब्रांड्स को जो लोग संभाल रहे हैं, वो सभी जेड को अपने शो में देखना चाहते हैं। सभी जेड के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। मेरे हिसाब से यह उनके लिए कुछ अच्छी चीजें सामने लेकर आएगी। जेड जब भी तैयार होंगी, वह बड़ा मोमेंट होगा।"

youtube-cover

WWE Raw का हिस्सा बन सकती हैं Jade Cargill

जेड कार्गिल के डेब्यू से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि पूर्व AEW स्टार जेड Raw ब्रांड का हिस्सा बन सकती हैं। कंपनी कुछ अलग प्लान बनाकर सभी को चौंका भी सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now