WWE Fastlane रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों की करारी हार, दिग्गज का सपना हुआ चकनाचूर, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मचा बवाल

WWE
WWE Fastlane में देखने को मिले 5 जबरदस्त मुकाबले

Fastlane 2023: WWE के एक और प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (WWE Fastlane 2023) का अंत हो चुका है। शो की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला देखने को मिला। शो काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और साथ ही नए चैंपियंस भी देखने को मिले। अब बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं WWE Fastlane के रिजल्ट्स पर:

#) WWE Fastlane की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ

जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट vs कोडी रोड्स और जे उसो के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ शो की शुरुआत हुई। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा, जिसमें कभी जजमेंट डे तो कभी कोडी-जे की जोड़ी का पलड़ा भारी रहा। दोनों टीमों ने जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की और इस बीच जब फिन बैलर पर जे उसो स्प्लैश लगाने वाले थे तभी रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल देखने को मिला। साथ ही रिप्ली ने जे उसो पर ब्रीफकेस से अटैक भी किया। रिंग के बाहर प्रीस्ट ने एप्रन पर कोडी रोड्स को चोकस्लैम भी दिया और जब वो कमेंट्री टेबल पर भी रोड्स पर अटैक करने वाले थे तभी गलती से जेडी मैकडॉनघ ने डेमियन प्रीस्ट पर ही अटैक कर दिया। इसका फायदा कोडी रोड्स और जे उसो को हुआ। अंत में कोडी ने फिन पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया।

विजेता: कोडी रोड्स और जे उसो नए टैग टीम चैंपियंस बन गए

#) WWE Fastlane 2023 में LWO vs बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स

Fastlane में दूसरा मुकाबला एक सिक्स मैन टैग टीम मैच था, जिसकी शुरुआत में रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के पास कोई पार्टनर ही नहीं था। मैच के दौरान ज्यादातर समय लैश्ले और उनके पार्टनर्स का ही दबदबा था। उन्होंने नंबर्स गेम का पूरा फायदा उठाया और साथ ही अपन प्रतिद्वंदी को आसानी से टैग लेने भी नहीं दिया। मुकाबले के अंतिम समय में कार्लिटो ने चौंकाने वाली वापसी की और वो इस मैच का हिस्सा बने। उन्होंने रे मिस्टीरियो से टैग लिया और फिर कुछ ही समय में मैच का रुख अपनी टीम में कर दिया। अंत में कार्लिटो ने मोंटेज़ फोर्ड पर बैकस्टैबर हिट किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबले के बाद LWO के सभी सदस्य काफी खुश दिखाई दिए।

विजेता: LWO

#) WWE Fastlane 2023 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला

इयो स्काई vs ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। एक्शन के हिसाब से यह मुकाबला काफी जबरदस्त साबित हुआ, जिसमें तीनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की। मैच में शानदार मूव्स का इस्तेमाल तो हुआ ही, लेकिन साथ ही कई बार असफल पिन और सबमिशन की भी कोशिश की गई। अंतिम समय में बेली अपनी पार्टनर इयो स्काई की मदद करने के लिए रिंग के पास आ गईं। रिंग में शार्लेट ने ओस्का को फिगर 8 में जकड़ हुआ था और तभी बेली ने रेफरी का ध्यान भटका दिया। इस बीच इयो स्काई ने मूनसॉल्ट हिट करते हुए शार्लेट को पिन किया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। दिग्गज शार्लेट फ्लेयर का 15वीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

विजेता: इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की

#) WWE Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट vs द ब्लडलाइन

पैट मैकेफी ने इस मैच में स्पेशल कमेंटेटर की भूमिका निभाई और उन्होंने जॉन सीना को इंट्रोड्यूस भी किया। सीना और जिमी उसो ने मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही मैच में पलड़ा द ब्लडलाइन का भारी हो गया। सिकोआ और जिमी ने मिलकर पूरी तरह से सीना को डॉमिनेट किया और यहां तक कि उन्होंने सीना को नाइट को टैग भी नहीं देने दिया। आखिरकार मुश्किलों से सीना ने जिमी उसो पर AA लगाया और नाइट को टैग देने में कामयाबी पाई। इसके बाद मैच का पलड़ा सीना और नाइट की तरफ चला गया और उन्होंने सिकोआ-जिमी उसो को बैकफुट पर भेजा। अंत में नाइट ने पहले उसो पर सुपरप्लेक्स लगाया, फिर सीना ने 5 नकल शफल हिट किया और सबसे आखिरी में नाइट ने BFT हिट करते हुए इस मैच को जीत लिया। साथ ही रोमन रेंस के भाइयों को हार का सामना करना पड़ा।

विजेता: जॉन सीना और एलए नाइट

#) WWE Fastlane 2023 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

WWE Fastlane मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में दोनों स्टार्स ने ही जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। स्टील चेयर, लैडर, टेबल, केंडो स्टिक, ड्रम, नॉनचक समेत कई हथियार का इस्तेमाल हुआ। मुकाबले में जबरदस्त बवाल भी मचा। कई मौकों पर सैथ और नाकामुरा दोनों ही जीतने के काफी करीब आए थे, लेकिन किसी तरह वो बार-बार 10 काउंट से पहले तक उठने में कामयाब हो रहे थे। नाकामुरा ने सैथ की चोटिल बैक को भी पूरी तरह निशाना बनाया और टेबल पर पटकते हुए मैच जीतने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अंत में दोनों प्लेटफॉर्म पर थे, जहां रॉलिंस ने काउंटर करते हुए पहले नाकामुरा पर पेडीग्री हिट की और फिर स्टॉम्प लगाया। इसके बाद सैथ ने टेबल पर शिंस्के पर फैल्कन एरो हिट किया। सैथ खुद उठने में कामयाब हुए, लेकिन नाकामुरा 10 काउंट तक खड़े नहीं हो पाए। इसी तरह सैथ रॉलिंस ने जीत दर्ज की।

विजेता: सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की

इसी के साथ WWE Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now