ट्रिपल एच ने सुपर शोडाउन में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ा था। इसके बाद फैंस सोच रहे हैं कि वह लंबे समय तक WWE की रिंग में दिखाई नहीं देंगे, लेकिन अब वह जापान में एक दिग्गज टीम के साथ मिलकर बड़ा मैच लड़ने वाले हैं।
दरअसल, 28 जून 2019 को जापान के टोक्यो शहर में WWE का बड़ा लाइव इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में WWE के COO भी हिस्सा लेने वाले हैं। यह कई सालों में पहला मौका होगा, जब ट्रिपल एच जापान में होने वाले इवेंट में मैच लड़ेंगे।
WWE ने अपने इस लाइव इवेंट के लिए एक बड़ा 4 मैन टैग टीम मैच बुक किया है। द गेम भी इस मैच का हिस्सा रहने वाले हैं। वह पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और द क्लब के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, बैरन कोर्बिन और समोआ जो के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
ट्रिपल एच ने पहले भी एक लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) के साथ टैग टीम में काम किया था। उस मैच में उन्होंने अस्थायी शील्ड मेंबर के रूप में काम किया था। इस बार वह पूर्व बुलेट क्लब सदस्यों के साथ रिंग में उतरने वाले हैं।
ट्रिपल एच के आने से लाइव इवेंट की टिकट बिक्री पर भी असर पड़ेगा और शो फुल हो जाएगा। वह पूरे NXT को संभालने के अलावा रॉ और स्मैकडाउन मैनजमेंट का प्रमुख हिस्सा है। अमूमन वह ज्यादा मैच नहीं लड़ते हैं, लेकिन वह इस महीने में 2 बार रिंग में दिखाई दे जाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं