The Rock WrestleMania 41 Status: WWE WrestleMania 41 के लिए मैचों की भविष्यवाणी होना शुरू हो गया है। द रॉक (The Rock) इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका अगले साल के मेगा इवेंट में जलवा जरूर देखने को मिलेगा। द फाइनल बॉस ने WrestleMania XL में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उनकी वजह से कंपनी को काफी फायदा हुआ। खैर अब द ग्रेट वन को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है।
WrestleMania XL नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। इस तगड़े टैग टीम मुकाबले में खूब मजा आया। रॉक ने लंबे समय बाद मैच लड़ा। अंत में रॉक और रेंस ने जबरदस्त जीत हासिल की। वहीं नाईट 2 में रोमन ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी के खिलाफ डिफेंड की। इस मैच में भी द ग्रेट वन ने एंट्री की थी। हालांकि, वो अंत में रोमन को जीत नहीं दिला पाए। अब उम्मीदें की जा रही हैं कि WrestleMania 41 में भी उनका मुकाबला होगा।
Ibou of WrestlePurists की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल चाहते हैं कि 8 बार के चैंपियन द रॉक WrestleMania 41 में काम करें। ये भी कहा गया है कि WWE अब अपने बिजनेस को और ज्यादा आगे बढ़ाना चाहता है। आप सभी जानते है कि रॉक की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। जब भी वो रिंग में आते हैं तो कंपनी को फायदा होता है।
WWE Bad Blood 2024 में द रॉक ने की थी एंट्री
अक्टूबर में हुए Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में अचानक द रॉक ने स्टेज एरिया पर एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को घूरकर देखा। इसके बाद कुछ इशारे किए और फिर चले गए। मजेदार बात ये है कि वो तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। पिछले महीने Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में भी उनकी एंट्री देखने को नहीं मिली थी। अब देखना होगा कि कब वो वापसी कर फैंस को सरप्राइज देते हैं।