Trish Stratus: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों ही दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले द्वारा प्रभावित किया। मैच का अंत काफी शॉकिंग रहा। दरअसल, ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) ने इंटरफेयर करते हुए ट्रिश को चीटिंग से जीतने में मदद की। इसी चीज़ पर स्ट्रेटस और स्टार्क दोनों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है।द मैन और Hall of Famer के बीच यह मुकाबला बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा था। अंत में लगा बैकी लिंच जीत दर्ज कर लेंगी। हालांकि, ज़ोई स्टार्क ने अचानक रिंग के नीचे से एंट्री की और बैकी पर हमला किया। ट्रिश का बैकी को हराना बड़ी बात हिश स्ट्रेटस ने इसी चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए खुद को GOAT बताया और दावा किया कि वो द मैन से बेहतर हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा,"द GOAT असल में द मैन से बेहतर हैं।"आप नीचे Hall of Famer का ट्वीट देख सकते हैं:Trish Stratus@trishstratuscomThe > The Man #WWENOC 📸 THE Matty Cox @TheMattyCox161981588The 🐐> The Man #WWENOC 📸 THE Matty Cox @TheMattyCox https://t.co/b1EU7ESpisज़ोई स्टार्क ने भी पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की हार पर ट्वीट करते हुए शानदार जवाब दिया और निशाना साधा। स्टार्क ने WWE के ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने सभी को सरप्राइज किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,"सरप्राइज, सरप्राइज"आप नीचे ज़ोई स्टार्क का ट्वीट देख सकते हैं:Zoey Stark@ZoeyStarkWWESurprise, Surprise twitter.com/WWE/status/166…WWE@WWEYou can thank @trishstratuscom if you'd like, but Trish should be thanking @ZoeyStarkWWE!#WWENOC4470380You can thank @trishstratuscom if you'd like, but Trish should be thanking @ZoeyStarkWWE!#WWENOC https://t.co/2lRZ7I67yzSurprise, Surprise 😏 twitter.com/WWE/status/166…WWE Night of Champions 2023 में Becky Lynch की हार पर फैंस की आई प्रतिक्रियाएंफैंस ने उम्मीद की थी कि बैकी लिंच को Hall of Famer पर जीत मिल जाएगी। हालांकि, ट्रिश स्ट्रेटस का जीतना शॉकिंग रहा। आप नीचे फैंस के कुछ ट्वीट देख सकते हैं:itsybitzy@crepecakeluverOk Zoey Stark helping Trish Stratus to get a win over Becky Lynch is super random but ookkkaayyyyOk Zoey Stark helping Trish Stratus to get a win over Becky Lynch is super random but ookkkaayyyy(ज़ोई स्टार्क का ट्रिश स्ट्रेटस को बैकी लिंच पर जीत दिलाना काफी रैंडम है। हालांकि, यह चीज़ ठीक है।)Titan Corp Entertainment@TitanCorpEntTrish Stratus vs Becky Lynch was a GREAT match I thought. Zooey Stark is gonna be pushed hella crazy with her feud with Becky. #WWENOC2Trish Stratus vs Becky Lynch was a GREAT match I thought. Zooey Stark is gonna be pushed hella crazy with her feud with Becky. #WWENOC(मुझे लगता है कि ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच मैच शानदार था। ज़ोई स्टार्क को बैकी लिंच के साथ दुश्मनी में काफी जबरदस्त तरीके से पुश दिया जाएगा।)Taylor Slay@IrishSlay@trishstratuscom @TheMattyCox cheater12@trishstratuscom @TheMattyCox cheater(चीटर)htown713@htown71391@trishstratuscom @TheMattyCox I respect Trish but Becky should have won1@trishstratuscom @TheMattyCox I respect Trish but Becky should have won(मैं ट्रिश स्ट्रेटस का सम्मान करता हूँ लेकिन बैकी लिंच को जीत मिलनी चाहिए थी।)MrBilly57@MisterBilly57@trishstratuscom @TheMattyCox Congratulations on your victory, and for making a new friend @trishstratuscom @TheMattyCox Congratulations on your victory, and for making a new friend 😀(आपको मैच जीतने और एक नया दोस्त बनाने पर बधाई।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।