स्मैकडाउन का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा रहा था। डब्लू डब्लू (WWE) का कोफी किंग्सटन बनाम एजे स्टाइल्स का मेन इवेंट धमाकेदार साबित हुआ। WWE ने इसके अलावा अपने शो के 2 घंटों में कई सारी बढ़िया चीज़े प्लान की। स्मैकडाउन के एपिसोड को लेकर फैंस की ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रिया सामने आयी है। #WWE TV has delivered so far this week. Both #RAW and #SDLive were good. #SummerSlam— Sean Coyle (@seanpcoyle25) July 31, 2019(WWE टीवी ने इस हफ्ते बढ़िया काम किया है। दोनों रॉ और स्मैकडाउन शानदार थी)Besides the crowd being 😴 and there was no womens tag team match, #SDLive was good!— C H E L L 🌺♉ (@CHELYY9891) July 31, 2019(क्राउड के खराब होने और एक भी विमेंस टैग टीम मैच न होने के बाद भी स्मैकडाउन बढ़िया थी)#SDLive was good stuff tonight. @TrueKofi vs @AJStylesOrg in the main event was awesome...sign me up for more of that please. #SummerSlam— todd (@seemsuncertain) July 31, 2019(स्मैकडाउन आज अच्छी थी। कोफी और एजे स्टाइल्स का मेन इवेंट शानदार था... मुझे ऐसे और देखने हैं)Oh my god. Orton's "stupid, stupid, stupid" in this promo was incredible. #SDLive— Kevin Pantoja (@the_kevstaaa) July 31, 2019(है भगवान। ऑर्टन के प्रोमो में "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड"" जबरदस्त था)#SDLive was pretty awesome tonight!!!— Dorathea (@5music6) July 31, 2019(आज स्मैकडाउन काफी ज्यादा शानदार थी)I almost forgot what it was like seeing this much action on #SDLive— JRC (@DamnDavison) July 31, 2019(मैं सही में भूल गया था कि स्मैकडाउन पर इतना एक्शन देखने पर कैसा लगता है)Yay!! @shanemcmahon is not on #SDLive tonight!!! pic.twitter.com/lTkmNSwStb— Wendy (@WinstonWonder) July 31, 2019(शेन मैकमैहन आज स्मैकडाउन में नहीं थे)WWE #SDLive was okay tonight looking forward to seeing what happens on Raw next week— Brock Marsh (@Brock316) July 31, 2019(स्मैकडाउन आज ठीक थी, आगे रॉ देखने के बारे में सोच रहा हूँ)Oh my gosh I love that ending to #SDLive!!!!— Dylan Hager (@dhagerj15) July 31, 2019(मुझे स्मैकडाउन का अंत पसन्द आया)The camera work & acting in this were horrendous 😂😂😂 #SDLive https://t.co/aqRW6VE89K— Brian Sendek (@b_sendek95) July 31, 2019(इसमें कैमरा वर्क और एक्टिंग काफी ज्यादा खराब थी)well that was a good #SDLive 7.5/10— THE SHADOW ASSASSIN BOSSGΛMING (@bossgamerz42) July 31, 2019(वैसे यह बढ़िया स्मैकडाउन थी 7.5/10)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं