WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन वाले पोस्ट डालते रहते हैं। इस बीच वो कई भारतीय सेलिब्रिटी की फोटो को भी शेयर कर चुके हैं। इसमें राहुल द्रविड़, कपिल देव, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं। हाल ही में सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 13 के आसिम रियाज की फोटो को शेयर किया है। यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन द्वारा ऐसा करने के बाद ट्विटर पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, आइए जानते हैं किसने क्या कहा:ASIM IS NOT ONLY FAMOUS IN INDIA NOW HE IS WORLD FAMOUS PERSONALITY. THE POST OF OUR FAVORITE JOHN CENA PROVED IT. pic.twitter.com/GuisKyZ5MS— MOHD_AYAN_09 (ASIM RIAZ FAN) (@MOHDAYAN091) February 6, 2020(आसिम रियाज अब सिर्फ भारत में ही फेमस नहीं है, बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध हो चुके हैं। हमारे पसंदीदा जॉन सीना की पोस्ट ने इस बात को साबित किया है)Do you still need a reason to support Asim,,,John Cena himself posted Asim pic pic.twitter.com/PFM1thfHb5— imran khan (@imrankh17748336) February 6, 2020(क्या आपको अभी भी आसिम रियाज को समर्थन करने का कारण चाहिए, जॉन सीना ने खुद उनकी फोटो को शेयर किया है)I still can’t believe the John Cena is supporting our boy @imrealasim 🌟 speaks a thousand words to how much Asim has gained for himself through being pure, raw and real #AsimRiaz #AsimKeAsliFan https://t.co/SwRaUssLdc— Zarah Yasmin (@YasminK88819627) February 6, 2020(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि जॉन सीना भी आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहे हैं। यह दिखाता है कि उन्होंने कितना कुछ कमाया है। )#AsimRiaz is rocking in all over the world. Congratulations Asimian and thank you @JohnCena for your love and support to Asim https://t.co/TsFSnyodUk— Parvez Ahmad (@Parvez38084545) February 5, 2020(आसिम रियाज पूरे विश्व में छाए हुए हैं। आसिम को प्यार और सपोर्ट करने के लिए जॉन सीना शुक्रिया)Proud of asim such a huge moment that few month back no one know the boy accept few but now the whole world know him .... Respect Johncena post his pictures on his Instagram heart touching moments.@imrealasim @realumarriaz @realhimanshi #JohnCena #AsimRiazForTheWin pic.twitter.com/gjmwG1WDWF— Sam (@Sam89691749) February 5, 2020(आसिम को कुछ महीनों पहले तक कोई भी नहीं जानता था, लेकिन अब पूरा विश्व उन्हें जानता है। जॉन सीना ने उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, दिन छू लेने वाला पल)International wrestler Johncena supported Asim riyaz Boys won everyone's heart❤❤❤I voted you do too👍👍👍👍#voteforasim pic.twitter.com/USpjtn7CNJ— surajbhardwaj (@surajbhardwaj13) February 5, 2020(इंटरनेशनल स्टार जॉन सीना ने आसिम रियाज को सपोर्ट किया। आसिम सभी का दिल जीत रहे हैं।)