(ऐज और रैंडी ऑर्टन आपका शुक्रिया। शब्दों में इस बात को नहीं कहा जा सकता क्या मैच आप दोनों ने दिया है ।इतिहास रचा गया है।
(लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में वो सबकुछ था, जो इसमें होना चाहिए था। ऐज और रैंडी ऑर्टन ने पूरे परफॉर्मेंस सेंटर का इस्तेमाल किया और एक शानदार मैच दिया)
(ऐज का वापसी करते हुए 9 साल बाद कोई मैच जीतना, यह दिखाता है कि 2020 उतना भी बुरा नहीं है)
(मैच की एंडिंग काफी शानदार थी। ऐज का रैंडी को अंतिम मूव देने से पहले रोना काफी बेहतरीन था)
(ऑर्टन और ऐज दोनों लैजेंड्स हैं। उन्होंने सबकुछ दे दिया। पूरे रेसलमेनिया का यह मेरा सबसे पसंदीदा मैच है)
Advertisement
(ऐज और ऑर्टन का मैच काफी खास था, फिनोमिनल मैच)
(मेरे बच्चे कभी भी किसी मैच में इतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वो ऐज को चीयर कर रहे थे और उनके लिए नर्वस भी थे)
Published 06 Apr 2020, 07:01 IST