WWE Raw में Seth Rollins के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर ट्विटर पर दो भागों में बंटे फैंस, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) कंपनी में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए हैं। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत करते हुए दो ट्रिपल थ्रेट मैच कराए गए थे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर (Finn Balor) अपने-अपने ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था।

यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और सैथ रॉलिंस इस मैच में फिन बैलर को हराकर Night of Champions में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। WWE Raw में सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से कई फैंस खुश हैं और कुछ फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आई है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Raw में सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने को लेकर फैंस द्वारा किए गए ट्वीट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw में सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने को लेकर फैंस ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएं

Can’t wait to watch Seth Rollins become world heavyweight champion on May 27th

(27 मई को सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता।)

@Marty83461594 Yeah, I think Seth Rollins will win the new World Championship. I can't see anybody else winning it.

(हां, मुझे लगता है कि सैथ रॉलिंस नई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतेंगे। मुझे नहीं लगता है कि कोई और इस चैंपियनशिप को जीत पाएगा।)

I love Seth Rollins and I'm a huge fan but goddammit they will never let Balor have another shot. He will be the prime example of how an injury can end all your momentum as a wrestler.

(मुझे सैथ रॉलिंस पसंद हैं और मैं उनका बड़ा फैन हूं लेकिन वो लोग बैलर को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने नहीं देंगे। वो इस बात के सबसे बड़े उदाहरण रहेंगे कि किस तरह इंजरी एक रेसलर के रूप में आपका मोमेंटम समाप्त कर सकती है।)

@WrestleOps Congratulations Seth Rollins.

(सैथ रॉलिंस बधाई हो।)

@SKWrestling_ Hell yeah! Seth Rollins going to night if Champions

(हां, सैथ रॉलिंस Night of Champions में जा रहे हैं।)

Seth Rollins is the GOAT. #WWERaw https://t.co/Ay6ACdu5m0

(सैथ रॉलिंस महान हैं।)

The WWE Had A Chance To Create Stars In This Tournament Like Nakamura & Balor But Instead They Went With Seth Rollins 😐

(WWE के पास इस टूर्नामेंट में नाकामुरा & बैलर जैसे स्टार्स बनाने का मौका था लेकिन उन्होंने सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक करना बेहतर समझा।)

@WWEonFOX @WWERollins This is a horrible choice to let Seth Rollins beat Finn balor 🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️

(सैथ रॉलिंस द्वारा फिन बैलर को हराने के लिए बुक करना काफी बेकार फैसला है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment