WWE से निकाले गए समोआ जो की दोबारा रिंग में वापसी के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

समोआ जो (Samoa Joe) ने 62 दिन बाद WWE NXT में वापसी कर ली। 15 अप्रैल को WWE से समोआ जो को रिलीज कर दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से कई अफवाहें समोआ जो की वापसी को लेकर चल रही थी। हाल ही में खबर आई थी कि ट्रिपल एच (Triple H) भी जो के रिलीज से खुश नहीं थे। ट्रिपल एच ने NXT में जो की वापसी की मांग की। इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए समोआ जो ने इस हफ्ते WWE रिंग में फिर से वापसी कर ली। फैंस भी इस फैसले से काफी खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें:WWE SummerSlam 2021 में संभावित जॉन सीना vs रोमन रेंस मैच को लेकर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE में समोआ जो की वापसी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

समोआ जो इससे पहले साल 2015 में WWE NXT में कई कारनामे कर चुके हैं। जो दो बार NXT चैंपियन भी रह चुके हैं। पिछले साल फरवरी के बाद से वो रिंग में एक्शन में नजर नहीं आए। इंजरी की वजह से काफी लंबे समय तक वो बाहर रहे। इस दौरान Raw में कमेंट्री की भूमिका उन्होंने निभाई लेकिन अप्रैल में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। जो की वापसी से फैंस और सुपरस्टार्स भी खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान, फेमस सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी

(मैं विलियन रिगल को पसंद करता हूं और समोआ जो को भी। )

यह भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell के लिए द फीन्ड के पूर्व साथी के मैच का हुआ ऐलान, 40 साल के फेमस सुपरस्टार से होगा बड़ा मुकाबला

(समोआ जो की वापसी देखकर अच्छा लगा।)

(इन दोनों की जोड़ी पहले से गोल्ड हैंं।)

(वेलकम बैक।)

(समोआ जो का एग्सक्यूटिव इंर्फोंसर बनना बहुत ही शानदार होने वाला है।)

(समोआ जो का ट्रेंडिंग नहीं करना सराहना की बात है लेकिन जो जो जो का WWE NXT में आना शानदार।)

(समोआ जो का एक बार लोगों के चेहरे के सामने आना और लोगों को चोक करना मुझे खुश करता है।)

(समोआ जो का वापस आना, शो में दोबारा मजा आएगा।)

(समोआ जो ने एडम कोल को चोक किया और रिगल कुछ नहीं कर पाए। ये बहुत ही शानदार।)

(जो।)

(जो।)

(जो ने घर वापसी की। चैंपियनशिप से एक कदम दूर।)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now