रोमन रेंस की पहली हॉलीवुड फिल्म के एलान के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Enter caption

26 जनवरी की सुबह भारत के WWE फैंस के लिए बहुत ही शानदार खबर लेकर आई है। ल्यूकीमिया से जूझ रहे रोमन रेंस को द रॉक के साथ 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्म Hobbs and Shaw में नजर आएंगे। द रॉक इस फिल्म में हॉब्स का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रोमन रेंस उनके भाई के रूप में नजर आएंगे।

Ad

इस फिल्म की सामने आई फोटो में रोमन रेंस और द रॉक ने अपने पारंपरिक समोअन कपड़े पहने हुए हैं। जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स गुड़ों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। यह रोमन रेंस के हॉलीवुड करियर की पहली फिल्म है। इस फिल्म से रोमन रेंस को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। वहीं रोमन रेंस के आने और पॉपुलैरिटी का सीधा असर फिल्म के कारोबार पर होगा। रोमन रेंस के दुनिया भर में बसे हुए फैंस इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे।

ट्विटर पर इस फिल्म और रोमन रेंस को लेकर फैंस बहुत खुश नजर आए:

Ad
Ad

(रोमन रेंस इस फिल्म को बहुत ही शानदार बना देंगे)

Ad

(वो लम्हा जब आपको पता चले कि आपकी फिल्म जॉन सीना की सभी फिल्मों से बड़ी होगी)

Ad

(मुझे इससे बड़ी खुशी नहीं मिल सकती थी)

Ad

(रोमन रेंस फास्ट एंड फ्यूरियस का हिस्सा बनने वाले हैं)

Ad

(भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आप जल्द से जल्द ठीक हों और रिंग में वापस करें)

Ad

(रोमन रेंस को इस फिल्म में देखकर खुश हूं। मेरा चैंपियन बहुत स्ट्रॉन्ग है, इस मूवी का बेसब्री से इंतजार रहेगा)

Ad

(आखिरकार मूवी थियेटर में This is Awesome चैंट करने का मौका मिल ही गया)

Ad

(उम्मीद करता हूं कि रोमन रेंस और द रॉक की फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे)

Ad

(उम्मीद है कि ये कोई छोटा रोल नहीं होगा)

Ad

(ये फैंस के लिए बहुत ही शानदार खबर है)

(द उसोज़, रोमन रेंस और द रॉक के लिए बहुत सारा प्यार, इस फिल्म का इंतजार रहेगा)

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications