WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। WWE ने एपिसोड को बढ़िया तरह से बुक करने का प्रयास किया लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं हुए। Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रिआएं अलग रही। Raw की शुरुआत एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट से हुई। इसके बाद कुछ बढ़िया मैचों का आयोजन हुआ और WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया।यह इवेंट से पहले WWE का अंतिम एपिसोड था और उन्होंने इसे खास बनाया। जैफ हार्डी ने ऑस्टिन थ्योरी पर हमला करते हुए अपना बदला लिया। Raw में डूड्रॉप और जेवियर वुड्स को बड़ी जीत मिली। इसके अलावा बिग ई और ड्रू मैकइंटायर ने टैग टीम मैच में काम किया। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू देखने को मिला।रिडल और रैंडी ऑर्टन का मैच स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से हुआ और इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस की इंटरफेरेंस हुई। इसके अलावा फिन बैलर ने एक बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त था लेकिन इसके अंत ने मुख्य रूप से निराश किया।इस एपिसोड में ज्यादा बड़ी चीज़ें नहीं हुई और इसी वजह से एपिसोड उतना यादगार नहीं रहेगा। फैंस के बीच मेन इवेंट मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। प्रशंसक मुख्य रूप से इस मैच के अंत से निराश दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंsherantsaboutwrestling@sherantsmtlThat match deserved so much better than that ending. #WWERaw8:38 AM · Oct 19, 20214That match deserved so much better than that ending. #WWERaw(शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर का यह मैच इस तरह के अंत से बेहतर डिजर्व करता था।)Joshua Cyprian (SDP)@ShinoDPhoenixThe main event was great, but the finish ruined it for me. #WWERaw8:38 AM · Oct 19, 20211The main event was great, but the finish ruined it for me. #WWERaw(मेन इवेंट बढ़िया था लेकिन अंत ने मैच को मेरे लिए खराब कर दिया।)TheMoneyMaker$$@Brock316#WWERAW was ok tonight8:36 AM · Oct 19, 2021#WWERAW was ok tonight(Raw का एपिसोड आज ठीक साबित हुआ।)Mr. Warren Slays 🔪🎃@MrWarrenHayesBOOK A MATCH YOU CAN FINISH, #WWERaw8:37 AM · Oct 19, 2021181BOOK A MATCH YOU CAN FINISH, #WWERaw(एक ऐसा मैच बुक करें जिसे आप खत्म कर सकते हैं)Carolin Aquino Lay 🇩🇴@Carolayaquino23Despite the ending, Charlotte vs Bianca was a great match #WWERaw8:37 AM · Oct 19, 20211Despite the ending, Charlotte vs Bianca was a great match #WWERaw(अंत के बावजूद शार्लेट फ्लेयर बनाम बियांका ब्लेयर का मैच बढ़िया था।)Lenny B.@LBibbs_93Well regardless on that finish Charlotte and Bianca still put on a very entertaining match.#WWERAW8:38 AM · Oct 19, 2021Well regardless on that finish Charlotte and Bianca still put on a very entertaining match.#WWERAW(इस तरह के अंत के बावजूद शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर ने काफी मनोरंजक मैच दिया।)Aaron Canales@Aaron_EvaLutionOmg that was a great main event @BiancaBelairWWE and @MsCharlotteWWE did not disappoint #WWERaw 👏🏽👏🏽👏🏽8:39 AM · Oct 19, 2021Omg that was a great main event @BiancaBelairWWE and @MsCharlotteWWE did not disappoint #WWERaw 👏🏽👏🏽👏🏽(यह काफी बढ़िया मेन इवेंट था। बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर ने निराश नहीं किया।)