Raw: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार साबित हो सकता है। दरअसल, WWE ने शो के लिए कई जबरदस्त चीज़ों का ऐलान कर दिया है। Raw में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का एक बड़ा सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। साथ ही एक टैग टीम मैच का भी आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है।WWE Raw के अगले एपिसोड में दो धमाकेदार मैच होने वाले हैंRaw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने एक ओपन चैलेंज रखा था। इसका जवाब जजमेंट डे ने दिया था और फिन बैलर रिंग में आ गए थे। मैच होने ही वाला था लेकिन OC ने एंट्री की थी। इसके बाद एक ब्रॉल हुआ था और सैथ वहां से निकल गए थे। फिन और सैथ का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नहीं हो पाया था।इसी चीज़ देखते हुए Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस का मुकाबला पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के खिलाफ देखने को मिलेगा। दोनों का यह मैच धमाकेदार साबित हो सकता है। इस मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि दोनों ने ही एक-दूसरे को हराया हुआ है। वो पहले बड़े दुश्मन रहे हैं। यह एक नॉन-टाइटल मैच है।Wrestle Ops@WrestleOpsSeth Rollins v Finn Bálor (non-title match) is set for the upcoming #WWERAW episode.First singles match together since last year.Should be an absolute banger.Can’t. Wait.2278169Seth Rollins v Finn Bálor (non-title match) is set for the upcoming #WWERAW episode.First singles match together since last year.Should be an absolute banger.Can’t. Wait. https://t.co/HsK5HoXXQ8इस मुकाबले के अलावा ही मैट रिडल और इलायस को पहली बार टीम बनाने का मौका मिल रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स का सामना अल्फा अकादमी से देखने को मिलने वाला है। रिडल काफी समय से इलायस के साथ टैग टीम बनाने की कोशिश कर रहे थे और अब उन्हें एक मैच लड़ने का मौका मिल गया है। Raw के आखिरी एपिसोड में WWE ने उनके बीच सैगमेंट बुक करके संकेत जरूर दे दिए थे और अब आधिकारिक तौर ऐलान भी किया जा चुका है।यह मुकाबला बहुत ही धमाकेदार रह सकता है। WWE यहां से दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स को टैग टीम के तौर पर आगे लेकर जा सकता है। अल्फा अकादमी लगातार टैग टीम के तौर पर अच्छे मैच देते आ रहे हैं और उम्मीद है कि Raw के एपिसोड में इस टैग टीम मैच में बवाल मचेगा।WWE India@WWEIndiaName this duo! @SuperKingofBros #Elias #WWERaw7112Name this duo! ⬇️ 😄 @SuperKingofBros #Elias #WWERaw https://t.co/dhQVgiLFXzWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।