गले हफ्ते होने वाली रॉ 2020 में रेड ब्रांड का पहला शो होगा। WWE ने अगले हफ्ते के लिए शानदार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और दो बड़े चैंपियनशिप मुकाबलों का एलान कर दिया है। एंड्राडे यूएस चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो वाइकिंग रेडर्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में द ओसी और स्ट्रीट प्रोफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
एंड्राडे ने 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रे मिस्टीरियो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। रे मिस्टीरियो इस हफ्ते रॉ में नजर नहीं आए, लेकिन अगले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के लिए अपने रीमैच क्लोज का इस्तेमाल अगले हफ्ते करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 30 दिसंबर 2019
इस हफ्ते रॉ में द ओसी ने दावा किया कि वो सर्वश्रेष्ठ टैग टीम है, क्योंकि उन्होंने वाइकिंग रेडर्स को हराया है। उनके इस प्रोमो को वाइकिंग रेडर्स ने रोका और खुद को बेस्ट टीम बताया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें स्ट्रीट प्रोफिट्स ने जीत दर्ज की। इसके बाद ही अगले हफ्ते के लिए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान हुआ।
अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर भी वापसी करने वाले हैं। इस बात का एलान भी रॉ में ही हुआ है। हालांकि देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैचों का क्या नतीजा रहता है।
Published 31 Dec 2019, 12:42 IST