WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब बस कुछ ही समय बचा हैं और WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। WrestleMania से पहले स्मैकडाउन(SmackDown) का एपिसोड भी शानदार होने वाला है क्योंकि WWE ने कुछ बड़े ऐलान इसके लिए कर दिए है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एक टाइटल मैच भी होगा और शो में कुछ बड़े सरप्राइज भी मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीWWE ने ब्लू ब्रांड के लिए किए बड़े ऐलानअगले हफ्ते SmackDown का स्पेशल WrestleMania एडीशन होगा क्योंकि यहां आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच होने वाला है। इसके अलावा ऐज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन पर भी सभी की नजरें इस शो में रहेंगी। SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए भी रिंग में घमासान देखने को मिलेगा। WWE ने ट्विटर पर इन मैचों का ऐलान किया और ये बात एडम पीयर्स ने कही है। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच इस शो में देखने को मिलेगा। अभी ये चैंपियनशिप डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के पास है। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो, अल्फा एकेडमी, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच पहले नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच होगा और फिर डर्टी डॉग्स के साथ चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा।BREAKING NEWS:Per @ScrapDaddyAP, next week we'll see a special #WrestleMania edition of SmackDown on FOX with the 'Andre The Giant Memorial Battle Royal', a Fatal 4-Way for the SmackDown Tag Titles, and we'll hear from @WWERomanReigns, @EdgeRatedR, & @WWEDanielBryan! pic.twitter.com/yYWM556N5E— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 1, 2021वैसे टैग टीम टाइटल मैच थोड़ा चौंकाने वाला हैं क्योंकि सभी को लगा था कि ये मैच WrestleMania 37 में होगा। इस चैंपियनशिप के लिए WWE ने कुछ और प्लान तैयार किया है।आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में भी इस बार काफी मजा आने वाला है क्योंकि इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 से पहले WWE में छाई गम की लहर, खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होशThe Andre The Giant Memorial Battle Royal participants will be: pic.twitter.com/tbWaT000CB— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 1, 2021ये भी पढ़ें:जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हेें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आयाब्लू ब्रांड का ये एपिसोड काफी शानदार होने वाला हैं क्योंकि यहां सभी की नजरें रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के ऊपर भी होंगी। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है और इससे पहले अंतिम बार घमासान देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।