जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आया

जॉन सीना(John Cena)
जॉन सीना(John Cena)

जॉन सीना(John Cena) का प्रोफेशनल रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं और आने वाले समय में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना लगभग तय हैं। हाल ही में जॉन सीना के पिता ने ये भी बता दिया कि जॉन सीना को हॉल ऑफ फेम में कौन इंडक्ट करेगा। जॉन सीना के पिता हमेशा से रेसलिंग को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और वो लगातार चर्चा में बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें:7 चीजें जो आप WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम के बारे में शायद नहीं जानते होंगे

जॉन सीना के पिता ने दिया बहुत बड़ा बयान

UnSKripted with Dr. Chris Featherstone के हालिया एपिसोड में जॉन सीना के पिता गेस्ट बनकर आए और उन्होंने यहां कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए। फैंस ने कई सवाल इस दौरान उनसे पूछे और उन्होंने उनका जवाब भी दिया। जॉन सीना के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने और इंडक्ट करने को लेकर उन्होंने कहा,

ये भी पढ़ें:WWE सुपरस्टार को मिस्टीरियो के परिवार पर कमेंट करना पड़ा भारी, फटकार के बाद किया डिलीट

जॉन सीना जल्द ही हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे। ये चीज कभी भी हो सकती है। कब उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा और कौन उन्हें कौन इंडक्ट करेगा? मुझे ऐसा लगता है कि विंस मैकमैहन को ये काम करना चाहिए। ये बहुत अच्छी च्वाइस होगी। इसके अलावा द रॉक भी उन्हें इंडक्ट कर सकते हैं।

youtube-cover

प्रो रेसलिंग में जॉन सीना ने हर वो चीज हासिल कर ली है जिसका सपना मौजूदा दौर का हर कोई रेसलर देखता है। जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। आज भी जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त रही है।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्ट्स जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं

जॉन सीना पिछले कुछ सालों से WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। इस समय हॉलीवुड में वो काम कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी बड़े मौकों पर रिंग में नजर आ जाते हैं। जॉन सीना के पिता ने भी ये बात कह दी है कि आने वाले समय में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। जॉन सीना अगर हॉल ऑफ फेम में शामिल होते हैं तो फिर ये फैंस को लिए बहुत अच्छी बात होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment